राजधानी भोपाल में दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य विभाग कार्रवाई में जुट गया है. अब दुकानों से सैंपल लेने का काम भी शुरू है. इधर बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य विभाग ने हनुमानगंज के आजाद मार्केट में एक निजी कंपनी पर छापा मारा.जहां से 4 क्विंटल गुणवत्ताहीन घी जब्त की गई.
सावधान ! कहीं आप देसी घी के नाम पर जहर तो नहीं खा रहे, ये ख़बर आपके लिए जरुरी
हनुमानगंज के आजाद मार्केट में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर खाद्य विभाग और पुलिस की टीम ने एक साथ छापा मारा, जहां से करीब 4 क्विंटल गुणवत्ताहीन नकली घी जब्त किया गया है.
खाद्य विभाग के मुताबिक त्योहारों को देखते हुए, मलावटी कारोबार का काम शुरू हो जाता है. जिसके देखते हुए खाद्य विभाग लगातार दुकानों से सेंपल लेकर कार्रवाई कर रहा है, खाद्य विभाग की टीम ने आजाद मार्केट से करीब 4 क्विंटल नकली घी जब्त की है, इसके साथ ही नकली खाद्य पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, एसडीएम जमील खान ने बताया कि भोपाल डीआईजी इरशाद वली और कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. लोगों के स्वास्थ्य को रखते हुए खाद्य विभाग आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रहा है. अलग-अलग स्थानों पर सैंपल लिए जा रहे हैं और उनकी जांच की जा रही है. वहीं आगामी समय में मावा पनीर व दीपावली में उपयोग आने वाली अन्य खाद्य सामग्री की जांच की जाएगी.
अलग-अलग ट्रेडमार्क में भरते थे एक ही घी
बता दें कि 12 तरह के अलग-अलग ट्रेडमार्क मौके से बरामद किए गए हैं. जिसमें एक ही तरह का घी भरा जाता था और यह भी पाम ऑयल से बनाया जाता था. हालांकि पूछताछ में यह भी पाया गया है कि यह घी सिर्फ भगवान की पूजा के उपयोग के लिए बनाया जा रहा है. लेकिन अगर इस घी का सेवन किया जाए तो स्वास्थ्य जरुर खराब हो सकती है, इसके चलते यह कार्रवाई महत्वपूर्ण है और इस तरह की कार्रवाइयों के माध्यम से ही नकेल कसी जा सकती है.