भोपाल। राजधानी भोपाल में नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण के मामले के मुख्य आरोपी प्यारे मियां को एसआईटी की टीम श्रीनगर से भोपाल ले आई है. हालांकि मेडिकल टेस्ट के बाद प्यारे मियां को पुलिस ने कोर्ट में पेश नहीं किया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. हालांकि पीड़ित नाबालिग लड़कियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं.
प्यारे मियां शुक्रवार को होगा अदालत में पेश, 4 नाबालिग लड़कियों के कोर्ट में बयान दर्ज - भोपाल पुलिस
नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण के मामले के मुख्य आरोपी प्यारे मियां को कोर्ट में पेश नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
फाइल फोटो
वकील का कहना है कि प्यारे मियां को पहले ही शुगर और कैंसर जैसी बीमारियां हैं. ऐसे में वे इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे ही नहीं सकते हैं. वकील ने कहा कि प्यारे मियां को फंसाने की साजिश की जा रही है. लेकिन अब इन्वेस्टिगेशन और अदालती कार्रवाई के बाद सामने आएगा कि आखिर सच क्या है.