मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार हुआ प्यारे मियां, पाकिस्तान भागने की कर रहा था कोशिश

नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के हाईप्रोफाइल मामले में आरोपी प्यारे मियां को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया गया है. श्रीनगर में प्यारे मियां की लोकेशन मिलते ही जम्मू कश्मीर पुलिस से समन्वय करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है.

pyare-miya
प्यारे मियां

By

Published : Jul 15, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 4:35 PM IST

भोपाल।नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के हाईप्रोफाइल मामले में आरोपी प्यारे मियां को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि, मध्य प्रदेश पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से संपर्क करके श्रीनगर से प्यारे मियां को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ कई नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण का मामला दर्ज है.

जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार हुआ प्यारे मियां

बताया जा रहा है कि, प्यारे मियां भारत छोड़ने की फिराक में था, पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था. वहीं साउथ भोपाल एसपी साई कृष्णा थोटा ने बताया कि, मध्य प्रदेश पुलिस पहुंच चुकी है और जल्द ही प्यारे मियां को भोपाल लाया जाएगा. मंगलवार को उसके घर में हुई कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में महंगी शराब, आपत्तिजनक सामग्री जब्त की हैं. वहीं प्यारे मियां पर राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण करने के मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में एसआईटी गठित कर प्यारे मियां को 4 दिन के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है,

Last Updated : Jul 15, 2020, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details