मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'घिनौने' मियां का 'नर्कलोक'! SC-ST कोर्ट में हुई 'पापी' की पेशी - pyare mian appeared in special court

यौन शोषण मामले में गुरुवार को आरोपी प्यारे मियां को एससी एसटी कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान मामले में को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की.

Accused dear mian
आरोपी प्यारे मियां

By

Published : Feb 4, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 7:47 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के बहुचर्चित प्यारे मियां यौन शोषण मामले में, भोपाल जिला अदालत में पीड़ित किशोरी के बयान के दौरान क्रॉस एक्जामिनेशन के लिये प्यारे मियां को विशेष न्यायधीश एससी एसटी कोर्ट में पेश किया गया. जहां दिनभर पीड़िता की सुनाई होती रही. प्यारे मियां को जबलपुर जेल से आज सुबह विशेष सुरक्षा में भोपाल लाया गया. उसने अपने वकील के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से पेश होने की अर्जी लगाई थी. उसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था. जिसके बाद अब प्यारे मियां को कोर्ट लाया गया है. इस दौरान आरोपी प्यारे मियां भी अदालत में मौजूद रहा. अभी तक इस मामले में आरोपी की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही थी. लेकिन पहली बार प्यारे मियां को कोर्ट में लाया गया है. पीड़िता के बयान एससी एसटी की विशेष न्यायालय में दर्ज किए गए है.

कोर्ट में पेश हुआ आरोपी प्यारे मियां

कुल दो पीड़िताओं मे एक के बयान पूरे

नाबालिक बच्चों से यौन शोषण की मामले में विशेष कोर्ट जज उपेन कुमार सिंह में आज की सुनवाई पूरी की. कोर्ट में पेशी में आज एक पीड़ित के बयान दर्ज कराए गए, साथ ही अन्य पीड़िताओं के बयान आने वाले दो दिनों मे पूरा किया जायेगा. अभी इस मामले में दो पीड़ितों और मृतक पीड़ितों के परिजनों के बयान बाकी है. पुलिस अभिरक्षा में प्यारे मियां को जेल भेज दिया गया है. जिसे छह फरवरी तक रोजाना कोर्ट में पेश किया जाएगा. प्यारे मियां की तरफ से पैरवी कर रहे यावर खान ने बताया कि 6 फरवरी तक कोर्ट ट्रॉयल जारी रहेगा. एक पीड़िता सहित अन्य के बयान के साथ क्रॉस बयान भी किये जायेंगे.

भारी सुरक्षा बल की निगरानी में लाया गया कोर्ट

प्यारे मियां को भारी सुरक्षा बल के साथ विशेष न्यायालय में लाया गया. जहां प्यारे मियां के पीड़ितों के बयान के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम थे. सीएसपी लेवल के अधिकारी लगातार प्यारे मियां के साथ कोर्ट तक पहुंचे थे.

Last Updated : Feb 4, 2021, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details