मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फ्लाइट के जरिए भोपाल लाया गया नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण का आरोपी प्यारे मियां

प्यारे मियां को पुलिस फ्लाइट के जरिए भोपाल लेकर आई है. अभी प्यारे मियां को पुलिस कंट्रोल रूम लेकर पहुंची है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा, पुलिस कोर्ट मे उसकी रिमांड की मांग करेगी.

payre mian in police custody
पुलिस की गिरफ्त में प्यारे मियां

By

Published : Jul 16, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 5:02 PM IST

फ्लाइट के जरिए भोपाल लाया गया नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण का आरोपी प्यारे मियां

भोपाल।नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण मामले में मुख्य आरोपी प्यारे मियां को लेकर पुलिस भोपाल पहुंच गई है. प्यारे मियां को पुलिस दिल्ली से फ्लाइट के जरिए भोपाल लेकर आई है. अभी प्यारे मियां को पुलिस कंट्रोल रूम लेकर पहुंची है. इसके बाद यहां से उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा, पुलिस कोर्ट मे उसकी रिमांड की मांग करेगी.

Flight के जरिए भोपाल लाया गया प्यारे मियां

प्यारे मियां को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया था. प्यारे मियां पर नाबालिग बच्चों से यौन शोषण का आरोप है. करीब 1 सप्ताह से प्यारे मियां की तलाश में भोपाल पुलिस कई जगह छापामार कार्रवाई कर रही थी. आखिरकार जम्मू कश्मीर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. अब पुलिस को कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है.

ईडी से लेकर राष्ट्रीय इंटेलिजेंस भी इस पूरे मामले पर निगरानी रखे हुए हैं. पुलिस श्रीनगर कनेक्शन की भी तलाश में जुटी हुई है, कि आखिर प्यारे मियां श्रीनगर ही छिपने क्यों गया था. गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है, पुलिस ने अब तक प्यारे मियां के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. जहां से अहम सबूत इकट्ठा किए हैं. सरकार के आदेश के बाद प्यारे मियां के कई ठिकानों को भी ध्वस्त किया जा चुका है.

डांस बार में नाबालिग बच्चियों को नचाने का आरोप

प्यारे मियां पर नाबालिग बच्चियों को अपने बनाए डांस बार में नचाने और उनके साथ अनैतिक कृत्य करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जिसके बाद से प्यारे मियां फरार था. बता दें कि, एमपी पुलिस ने प्यारे मियां के शादी हॉल और उसके घर के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया है.

पाकिस्तान जाने की कोशिश में था प्यारे मियां

प्यारे मियां भारत छोड़ने की फिराक में था, पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था. हालांकि इससे पहले मंगलवार को उसके घर में हुई कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में महंगी शराब, आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है. वहीं प्यारे मियां पर राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण करने के मामले दर्ज किए गए हैं.

Last Updated : Jul 16, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details