मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हमीदिया अस्पताल के कोविड वार्ड में बिजली गुल होने का मामला: इंजीनियर निलंबित, सीएम ने दिए जांच के आदेश - भोपाल न्यूज

भोपाल के हमीदिया अस्पताल के कोविड ब्लॉक की बिजली गुल होने के मामले में कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है. वहीं डीन डॉ अरुणा कुमार और अधीक्षक डॉक्टर आईडी चौरसिया को नोटिस जारी किया गया है.

Medical Education Minister Vishwas Sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : Dec 12, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Dec 12, 2020, 1:47 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के सबसे बड़े शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोविड ब्लॉक की बिजली गुल होने के मामले में कार्रवाई की गई है. पूरे मामले में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है. वहीं डीन डॉ अरुणा कुमार और अधीक्षक डॉक्टर आईडी चौरसिया को नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही व्यवस्थाओं की देखरेख करने वाले डॉक्टर को भी नोटिस दिया गया है.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बिजली गुल होने के मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिविजनल कमिश्नर को जांच के आदेश दिए है. हमीदिया अस्पताल में बिलजी सप्लाई करने का थ्री टियर सिस्टम है. पहला MPEB का और दूसरा जनरेटर का और यदि जनरेटर बंद हो जाए तो मशीन के द्वारा बिजली आपूर्ति की जाती है. जिसका दो घंटे तक का बैकअप है, अस्पताल की लाइट एक घंटे गई थी. उस वक्त बिजली आपूर्ति की जा सकती थी.

बिजली गुल होने के मामले में कार्रवाई
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पूरे मामले पर जांच के आदेश दिए हैं. वहीं शनिवार के दिन में स्वास्थ्य विभाग के सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, भोपाल कमिश्नर कविंद्र कियावत, स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल और चिकित्सा शिक्षा आयोग आयुक्त मौजूद रहेंगे.

  • हमीदिया में पहले भी हुई लापरवाही

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब हमीदिया अस्पताल में लापरवाही की घटना सामने आई है. आए दिन यहां से किसी न किसी मुद्दे पर लापरवाही की घटनाएं सामने आती रहती है. जिस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा है कि आगे से इस तरह की कोई घटना ना हो इसकी भी समीक्षा कर व्यवस्था की जाएगी.

  • क्या है पूरा मामला ?

शुक्रवार को हमीदिया अस्पताल के कोविड ब्लॉक में शाम पौने छह बजे के करीब बिजली गुल हुई थी. ऐसे में तकरीबन 1 से डेढ़ घंटे तक बिजली गुल रही. जिसके चलते कोविड ब्लॉक में हंगामा मच गया और इसी बीच 3 मरीजों की मौत भी हो गई. इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आज जांच के आदेश दिए हैं.

कमलनाथ का ट्वीट

कमलनाथ ने साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल, शहडोल में भी मासूम बच्चों की मौत का आंकड़ा 21 तक पहुँचा? आख़िर सरकार कब नींद से जागेगी. भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली गुल, पॉवर बेकअप फैल, जनरेटर बंद, डीजल नहीं, यह कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था? तीन मरीज़ों की दुखद मौत, बेहद गंभीर लापरवाही, इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.

Last Updated : Dec 12, 2020, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details