मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माखनलाल यूनिवर्सिटी में नियुक्तियों का दौर जारी, महापरिषद के प्रतिनिधि नियुक्त किए गए पुष्पेंद्र पाल सिंह - bhopal news

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की महापरिषद में पुष्पेंद्र पाल सिंह को प्रतिनिधि नामांकित किया है. पुष्पेंद्र पाल सिंह ने लंबे समय तक माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दी हैं.

Pushpendra Pal Singh nominated as member of MCU General Council
पुष्पेंद्र पाल सिंह को एमसीयू महापरिषद के सदस्य के रूप में नामांकित

By

Published : May 22, 2020, 4:48 PM IST

भोपाल। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की महापरिषद में पुष्पेंद्र पाल सिंह को प्रतिनिधि नामांकित किया है. जिसके आदेश देर रात जारी किए गए हैं.

दरअसल, यूजीसी के सचिव प्रोफेसर रजनीश जैन ने इस संबंध में एमसीयू के कुलपति को पत्र से सूचना दी है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि यूजीसी के चेयरमैन पुष्पेंद्र पाल सिंह को एमसीयू की महा परिषद के सदस्य के रूप में नामांकित किया है.

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही नई नियुक्तियां भी शुरू हो गई हैं. गुरुवार को ही प्रोफेसर संजय द्विवेदी को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे विश्वविद्यालय के कुलसचिव की जिम्मेदारी का निर्वाहन भी कर चुके हैं.

प्रोफ़ेसर संजय द्विवेदी 10 वर्ष से अधिक समय तक विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष भी रहे हैं. वे लंबे समय तक सक्रिय पत्रकारिता में रहे हैं, वहीं विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव की जिम्मेदारी डॉक्टर अविनाश वाजपेई को सौंपी गई है. वही पुष्पेंद्र पाल सिंह ने भी लंबे समय तक माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दी हैं. इसके बाद वह माध्यम का भी कार्यभार संभाल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details