मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मर्यादा भूलने वाले पुरुषोत्तम को देना होगा स्पष्टीकरण, हो सकती है एकतरफा कार्रवाई - Additional Secretary of Home Department

पत्नी के साथ मारपीट के मामले में डीजी पुरुषोत्तम शर्मा से गृह विभाग ने आज शाम 5.30 बजे तक स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है, अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई भी की जा सकती है.

Home department asked for clarification
पुरुषोत्तम शर्मा

By

Published : Sep 29, 2020, 6:36 AM IST

भोपाल। पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में डीजी पुरुषोत्तम शर्मा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि वीडियो वायरल होने के बाद सभी जगह इसकी निंदा हो रही है. हालांकि सीएम के निर्देश के बाद उन्हें तत्काल उनके पद से हटा दिया गया है, लेकिन अब भी उनकी मुश्किल कम नहीं हुई हैं. अब गृह विभाग ने अपनी ओर से भी पत्र जारी करते हुए उन्हें आज शाम 5.30 बजे तक अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एक तरफा कार्रवाई भी की जा सकती है.

गृह विभाग ने मांगा स्पष्टीकरण

गृह विभाग के अपर सचिव ने स्पष्टीकरण के लिए जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि 27 और 28 सितंबर को सोशल मीडिया पर आप से संबंधित दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें आपके द्वारा अनैतिक आचरण और पत्नी के साथ घरेलू हिंसा किया जाना प्रथम दृष्टया परिलक्षित हो रहा है. वीडियो की सॉफ्ट कॉपी भी इस पत्र के साथ शर्मा को भेजी गई है.

ये भी पढ़े-पद से हटाए जाने के बाद ईटीवी भारत पर पुरुषोत्तम शर्मा, कहा-सालों से भोग रहा हूं कष्ट

डीजी के इस कृत्य के लिए उनके खिलाफ अखिल भारतीय सेवा अनुशासन अपील नियम 1969 नियम 10 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई का दोषी बना दिया है. इसलिए तत्काल प्रभाव से इस मामले में उन्हें अपना स्पष्टीकरण विभाग को देना होगा. इसके अलावा शर्मा से पूछा गया है कि वायरल वीडियो में परिलक्षित आचरण के लिए क्यों ना आपके विरोध में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए, इसलिए इस संबंध में 29 सितंबर 2020 को शाम 5.30 बजे तक अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें. आपका उत्तर समय सीमा में प्राप्त नहीं होने पर ये माना जाएगा कि इस संबंध में वीडियो में परिलक्षित दिखाई दे रहे आचरण के संबंध में आपके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जाना है. इसके बाद इस प्रकरण में नियम अनुसार एक तरफा कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details