भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन में भी किसानों की फसलों को खरीदने का काम लगातार जारी है. ऐसी विषम परिस्थितियों में केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है और गेहूं खरीदी केंद्रों पर आने वाले सभी किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को प्राथमिकता देते हुए गेहूं खरीदी का कार्य हो रहा है.
लॉकडाउन में अब तक 80 हजार किसानों से एक लाख 92 हजार मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीदी - समर्थन मूल्य
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर उपज की खरीदी का काम 15 अप्रैल से शुरु हो गया है. पिछले पांच दिनों में 80 हजार किसानों ने एक लाख 92 हजार 703 लाख मैट्रिकटन गेहूं समर्थन मूल्य प्रदेश सरकार ने खरीदा है.
राज्य शासन ने आज से किसानों को खरीदी केंद्र पर बुलाने की संख्या में इजाफा किया है, पहले संक्रमण के चलते खरीदी केंद्रों पर किसानों को कम संख्या में बुलाया जा रहा था, लेकिन अब धीरे-धीरे व्यवस्थाओं में और सुधार करते हुए किसानों की संख्या में भी इजाफा किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों की फसल को खरीदा जा सके.
पिछले पांच दिनों में 80 हजार किसानों ने एक लाख 92 हजार 703 लाख मैट्रिकटन गेहूं समर्थन मूल्य प्रदेश सरकार ने खरीदा है. प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण शिव शेखर शुक्ला ने जारी की गई जानकारी के माध्यम से बताया है कि, आज 80 हजार किसानों को एसएमएस भेजे गये थे, अब 20 अप्रैल को यह संख्या बढ़ाकर एक लाख कर दी गई है.