भोपाल। मध्य प्रदेश शासन और संस्कृति विभाग द्वारा मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में बहुविध कलानुशासनों की गतिविधियों एकाग्र 'गमक' श्रृंखला अंतर्गत प्रचलित कठपुतली नृत्य का प्रदर्शन किया गया. इस पुतुल समारोह में विलास जानवे ने उदयपुर का पारंपरिक और आधुनिक पुतली कला पर व्याख्यान किया, तो वहीं दिलीप मासूम ने धागा पुतली शैली में लोककथा एकाग्र की प्रस्तुति दी.
पहली प्रस्तुति
प्रस्तुति की शुरुआत विलास जानवे के व्याख्यान से हुई. उन्होंने अपने गुरु स्वर्गीय डॉक्टर अजय पाल और स्वर्गीय पद्मश्री देवीलाल सामर का स्मरण करते हुए कहा कि, हमारे देश के कई राज्यों में पुतली कला की प्राचीन परंपरा रही है, जहां धागा, छड़, छाया और दस्ताना पुतली देखने को मिलती है. इस कार्यक्रम के मौके पर गायन दिलीप मासूम भाट, सह गायन हेमलता, कोरस विनोद, पुतुल संचालन श्याम भाट, दानिश, ढोलक वादन संतोष भाट सहित कथा वाचन श्यामदास वैरागी ने किया.
दूसरी प्रस्तुति
दूसरी प्रस्तुति दिलीप मासूम द्वारा धागा पुतली शैली में दी गई, जिसमें नौकोटी मारवाड़ के राजा अजमल की कथा को कठपुतली के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. प्रदर्शन के बीच कुछ राजस्थानी गीत- 'हो जी रे दीवाना हो जी रे मस्ताना', 'पल्लो लटके', 'चला-चला रे ड्राइवर गाड़ी होले-होले' को समाहित कर किया गया.