मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में पल्स पोलियो अभियान का आगाज़, CM ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप

देशभर के साथ ही मध्यप्रदेश में भी आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई है. भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस पर बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाकर इस अभियान की शुरूआत की है.

CM Shivraj
सीएम शिवराज ने बच्चों को पिलाया पोलियो ड्रॉप

By

Published : Jan 31, 2021, 10:14 AM IST

Updated : Jan 31, 2021, 10:40 AM IST

भोपाल। देश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए देशभर में आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की जा रही है. भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में छोटे बच्चों को पोलियो कि दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया. सीएम शिवराज ने सभी से अपील की है कि मध्यप्रदेश को पोलियो मुक्त कराने के लिए सभी अपना योगदान दे और हर बच्चे को दो बूंद जिंदगी की पिलाने में सहयोग करें.

सीएम शिवराज ने बच्चों को पिलाया पोलियो ड्रॉप

बुलाओ टीम बनाया गया है

मध्य प्रदेश सहित देश भर में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 3 दिसंबर 1995 को की गई थी इस अभियान को 25 साल पूरे हो गए हैं.अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आस से 25 साल पहले जिन बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई थी, उन्हीं को पल्स पोलियो अभियान के 'बुलाओ टीम' का प्रभारी नियुक्त किया गया है. बुलाओ टीम गांव-गांव जाकर इस अभियान के लिए सभी को जागरूक करेंगे. सीएम शिवराज ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत मध्यप्रदेश में 1 करोड़ 11 लाख बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए पूरे प्रदेश में 44 हजार 685 बूथ बनाए गए है. इसके साख ही 2488 ट्रांजिट बूथ बनाए गए है. वहीं 4017 हाई रिस्क एरिया चिन्हित किए गए है और कुल 89 हजार 370 टीम में इस के लिए बनाई गई है.

प्रचार प्रसार की व्यवस्था की गई

वहीं 1609 मोबाइल टीम पल्स पोलियो अभियान के लिए काम करेंगी. 89 हजार 370 वैक्सीनेटर है. सुपरवाइजर 937 है, डीप फ्रीजर 2802 और वैक्सीन कैरियर 1 लाख 38 हजार की व्यवस्था की गई है. बीओपीवी डोज 1 करोड़ 42 लाख और बाकि सारे प्रचार प्रसार की व्यवस्था की गई.

कोरोना के चलते लंबे समय से बंद था अभियान

2021 में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का एक चरण 31 जनवरी, एक और 2 फरवरी तक प्रदेश के कई जिलों के साथ-साथ भोपाल जिले में भी बीओपीवी वैक्सीन के साथ आयोजित किया जाएगा. इसमें 0 से 5 साल के उम्र तक के बच्चों को लक्षित किया गया है, जिनको दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.

Last Updated : Jan 31, 2021, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details