भोपाल। राजधानी भोपाल में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की. जयप्रकाश जिला अस्पताल में बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाते वक्त स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे. सिंधिया ने कहा कि 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान का अब एक और नारा बन गया है कि 'जब तक सिलावट तब तक नहीं होगी मिलावट'.
सिंधिया ने मासूमों को पिलाया 'दो बूंद जिंदगी की', कहा- जब तक हैं सिलावट नहीं होगी मिलावट - Health Minister Tulsi Silavat
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजधानी भोपाल के जयप्रकाश जिला अस्पताल में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की.
पल्स पोलियो अभियान
सिंधिया ने कहा कि मंत्री जन सेवक के रूप में काम करें, राजनीति सिर्फ एक जरिया होना चाहिए लक्ष्य को पूरा करने के लिए. उन्होंने ये भी कहा कि पल्स पोलियो अभियान जीवनदायिनी अभियान है. पोलियो को मिलकर खत्म करना होगा. ये हम सब की जिम्मेदारी है कि लोगों को जागरूक किया जाए. बच्चों को बढ़-चढ़कर पल्स पोलियों की दवा पिलानी चाहिए. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने जेपी हॉस्पिटल में मॉड्यूलर ओटी और पीआईसीयू हीमोफीलिया वार्ड का शुभारंभ किया.
Last Updated : Jan 19, 2020, 9:41 PM IST