भोपाल:देश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए देशभर में 31 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान शुरु किया जाएगा. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने हाथों से बच्चों को पोलियो टीके की दो बूंदे पिलाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे.
मध्यप्रदेश में भी शनिवार को पल्स पोलियो अभियान
एमपी में 31 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. 5 साल तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर दो बूंद दवा अवश्य पिलाएं.
तीन दिन तक चलेगा अभियान
देशभर में चलने वाला यह पल्स पोलियो कार्यक्रम तीन दिन यानी 2 फरवरी तक चलेगा. पहले पल्स पोलियो अभियान को 17 जनवरी से शुरू करने का कार्यक्रम था, लेकिन 16 जनवरी से देशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होने के कारण इसे 30 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया था. अब एक बार फिर 31 जनवरी को ये कार्यक्रम शुरू हो रहा है.
अभियान की बड़ी बातें
• याद रहे कि पोलियो ड्रॉप्स की दो बूंदे एक दिन से 5 साल तक की उम्र के सभी बच्चों को पिलाई जाएगी.
• पल्स पोलियो अभियान 3 दिन चलेगा. 2 फरवरी तक देशभर में स्वास्थ्यकर्मी बच्चों को पोलिया वैक्सीन की खुराक देंगे.
• पोलियो रविवार या वो रविवार जिस दिन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत होती है, उस दिन को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (National Immunisation Day) कहते हैं.
• पहली बार पल्स पोलियो अभियान में कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.