मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपालः लूट की इरादे से तीन आरोपियों ने ड्राइवर पर चलाई गोली, जांच में जुटी पुलिस - पहुंचे

भोपाल में लूट के इरादे से तीन बदमाशों ने एक ड्राईवर पर हमला कर दिया. लेकिन लूट में नाकाम बदमाशों ने ड्राइवर पर गोली चला दी जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया.

अज्ञात बदमाशों ने ड्राइवर पर बोला हमला

By

Published : Mar 31, 2019, 3:56 AM IST

भोपाल। राजधानी में लगातार लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. शनिवार को एक ज्वैल्रर्स की दुकान में काम करने वाले ड्राइवर अब्दुल रहमान पर तीन बदमाशों ने लूट के इरादे से हमला कर दिया. लेकिन लूट में नाकाम बदमाशों ने ड्राइवर पर गोली चला दी. जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल ड्राईवर को अस्पताल में भर्ती कराया.

अज्ञात बदमाशों ने ड्राइवर पर बोला हमला

भोपाल के यूनानी सफा खाना के अग्रवाल ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाले ड्राइवर अब्दुल रहमान समान का बैग लेकर जा रहा था. तभी लूट के इरादे से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. लेकिन, लूट में नाकाम होने बदमाश ड्राइवर पर गोली चलाकर मौके से फरार हो गए. ड्राईवर गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है. जिसका भोपाल के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वही पुलिस नें मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी घायल ड्राईवर से मिलने पहुंचे. वही डीआईजी इरशाद वली ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने सीएसपी और एसपी को निर्देशित करते हुए कहा आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर जल्द से जल्द से आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details