भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट बनाने की तैयारी में जुट गई है. बजट के लिए जनता से भी सुझाव मांगे गए हैं. इसके बाद आम जनता और उद्योगपतियों से सुझाव मिलना शुरू हो गया है. हालांकि बजट में यह सुझाव कितने शामिल होंगे, यह बजट आने पर ही पता चलेगा. बजट को लेकर गुना के शांतनु दत्ता ने सुझाव दिया है कि सरकारी विभाग की खाली पोस्ट भरी जाए. साथ ही सरकारी कर्मचारियों की सैलरी कम की जाए.
सरकारी विभाग हों पेपर लेस
जबलपुर के जितेन्द्र चैहान ने सुझाव दिया है कि सभी विभागों को पेपरलेस किया जाए. इससे कामों में तेजी आएगी. रविशंकर भारती ने कहा एक ही बिल्डिंग में पहली से 12 वीं तक के स्कूलों को संचालित किया जाए. इससे स्कूलों का संचालन बेहतर तरीके से होगा. साथ ही इनकी मॉनटरिंग भी ज्यादा बेहतर हो सकेगी. अर्जुन गोगालिया ने सुझाव दिया है कि प्रदेश में गुजरात की तर्ज पर सिंचाई के लिए छोटे-छोटे बांध बनाए जाए. जिससे किसानों की पैदावार बढ़ सके और सरकार को उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि देने की जरूरत नहीं होगी.