मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अटैचमेंट पर मौज कर रहे शिक्षकों को विभाग ने दिखाया स्कूल का रास्ता - Public education directorate

लोक शिक्षण संचनालय ने शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए ने अटैचमेंट सिस्टम को तत्काल प्रभाव से खत्म करने के निर्देश दिए हैं. शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से मूल पदस्थापना वाले स्कूल में पहुंचने का आदेश दिया है.

लोक शिक्षण संचनालय ने अटैचमेंट सिस्टम को खत्म किया.

By

Published : Aug 12, 2019, 7:43 AM IST

भोपाल। लोक शिक्षण संचनालय ने अटैचमेंट सिस्टम को खत्म करते हुए अलग-अलग दफ्तरों और स्कूलों में अटैच शिक्षकों को तत्काल मूल पदस्थापना वाले स्कूल में पहुंचने का आदेश दिया है. शिक्षा विभाग ने यह कदम शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए उठाया है.

लोक शिक्षण संचनालय ने अटैचमेंट सिस्टम को खत्म किया.
जिला शिक्षा अधिकारी केपीएस तोमर ने बताया कि पिछले साल प्राइमरी, मिडिल, हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में की गई अटैचमेंट व्यवस्था निरस्त कर दी गई है, जिन स्कूलों में उच्च श्रेणी के शिक्षक, सहायक अध्यापक अन्य किसी जगह पर शैक्षणिक या गैर शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं उन्हें तुरंत स्कूल पहुंचने के निर्देश दिए है.शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए लोक शिक्षण संचनालय में इस आदेश को खत्म कर किया है, लेकिन अब देखना होगा कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए उठाए गए इस कदम का शिक्षा के स्तर पर क्या असर पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details