भोपाल। राजधानी भोपाल में आईटीआई के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि पबजी गेम खेलते वक्त इंटरनेट पैक खत्म हो गया, जिसके बाद उसने इंटरनेट पैक खरीदने के लिए अपनी मां से पैसे मांगा तो उसकी मां ने कहा कि पैसे नहीं है, बाद में रिचार्ज करा दूंगी, जिसके बाद युवक ने फांसी लगा ली.
पबजी गेम ने ली ITI छात्र की जान, रिचार्ज नहीं कराने पर लगाई फांसी - ITI student suicide
भोपाल में आईटीआई के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. पबजी गेम खेलते वक्त उसका रिचार्ज खत्म हो गया था, जिसके बाद एक महीने की बजाय तीन महीने का रिचार्ज कराने की बात पर मां से झगड़ा किया और कमरे में जाकर फांसी लगा ली.
पबजी गेम ने ली ITI छात्र की जान
पुलिस के मुताबिक युवक ने नेट पैक खत्म होने पर अपनी मां से तीन महीने का पैक डलवाने की बात कही, जब मां ने एक महीने का ही पैक डलवाने को कहा तो युवक ने अपनी मां से झगड़ा किया और कमरे में जाकर फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि छात्र रात के 2 बजे तक पबजी गेम खेलता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
Last Updated : May 25, 2020, 10:40 AM IST