मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA और NRC को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन जारी, पुलिस मुख्यालय ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश - Iqbal Maidan

सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. जिसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सड़कों और खुले में कहीं भी पत्थर गिट्टी और ईट पड़ी मिलती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

protests-continue-over-caa-and-nrc-police-headquarters-gave-instructions-for-strict-action
पुलिस मुख्यालय ने दिए निर्देश ईंट-पत्थर मिलने पर की जाए कार्रवाई

By

Published : Feb 29, 2020, 1:38 PM IST

भोपाल। सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. दिल्ली हिंसा में तो 40 से ज्यादा लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में भी अलग-अलग संगठन लगातार एनआरसी और सीएएए के विरोध में प्रोटेस्ट कर रहे हैं. लिहाजा पुलिस मुख्यालय ने भी एहतियात बरतते हुए पुलिस को निर्देश दिया है कि सड़कों और खुले में कहीं भी पत्थर गिट्टी और ईट पड़ी मिलती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही बिल्डिंग मटेरियल को सड़कों पर से हटाया जाए.

पुलिस मुख्यालय ने दिए निर्देश ईंट-पत्थर मिलने पर की जाए कार्रवाई

एनआरसी और सीएए को लेकर दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन हुए, इन प्रदर्शनों में 40 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. हिंसक प्रदर्शन के सबसे बड़े हथियार बने ईट,पत्थर और गिट्टी जिसके चलते कुछ लोगों की जान गई, तो सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लिहाजा मध्य प्रदेश पुलिस ने इन हथियारों पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है. पुलिस मुख्यालय ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सड़कों पर जहां भी ईट, पत्थर, गिट्टी और बिल्डिंग मटेरियल मिले उसे वहां से हटाया जाए. साथ ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए. अब भोपाल पुलिस खुले में पड़े पत्थरों को हटाने के लिए मुहिम चला रही है और नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की जा रही है.

राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में भी पिछले कई दिनों से सीएए और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन जारी है. अलग-अलग संगठन लगातार यहां प्रोटेस्ट और सभाएं कर रहे हैं. हालांकि भोपाल में यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई भी चूक नहीं करना चाहती है. बिहार से इकबाल मैदान के आसपास खुले में पड़े बिल्डिंग मटेरियल को भी हटाया जा रहा है. उम्मीद है कि इन प्रदर्शनों और पुलिस की सख्ती के चलते राजधानी में कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details