भोपाल। विधानसभा के पास बनाई जा रही नई विधायक कॉलोनी को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. जिस स्थान पर विधायकों के लिए निवास बनाए जाने हैं, वहां पर हजारों की संख्या में हरे-भरे पेड़ लगे हुए हैं. इन पेड़ों को बचाने के लिए अब पर्यावरण प्रेमियों ने अनूठा विरोध-प्रदर्शन किया है. उन्होंने विधानसभा के सामने दीपक और अगरबत्ती लगाकर अपना विरोध दर्ज करवाया.
वृक्षों को बचाने के लिए अनूठा प्रदर्शन, विधायक कॉलोनी के लिए पेड़ काटे जाने का विरोध - Protest to save trees in bhopal
भोपाल में पेड़ों को बचाने के लिए पर्यावरण प्रेमियों ने विधानसभा के सामने दीपक और अगरबत्ती लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है.
मध्यप्रदेश पर्यावरण अधिकार मंच ने विधानसभा परिसर के सामने लगे पेड़ों के पास पहुंचकर यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से किया है. मंच के सदस्यों का कहना है कि उनके प्रदर्शन का मकसद है कि विधानसभा में आने वाले सभी गणमान्य जनप्रतिनिधि इस विषय पर सोच सकें, क्योंकि शहर में लगातार पर्यावरण की हालत बिगड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों को ऑक्सीजन लेने में भी दिक्कत हो रही है. अगर इसी तरह से और पेड़ काट दिए गए, तो फिर लोगों का जीना भी मुश्किल हो जाएगा.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधि नहीं मानते हैं, तो फिर सड़कों पर उतरकर पर्यावरण संरक्षण के लिए वे आंदोलन करेंगे.