मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPSD में अनुरोध प्रदर्शन 14 दिन से जारी, छात्रों के निष्कासन से रंगकर्मी नाराज - मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय

मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय (MPSD) के छात्र पढ़ाई पूरी करवाने की मांग कर रहे हैं. छात्र 14 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें आठ छात्रों को स्कूल मैनेजमेंट ने निष्कासित कर दिया है. छात्रों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा है. छात्रों के निष्कासन को लेकर देशभर के रंग कर्मियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

Madhya Pradesh Natya Vidyalaya
मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय

By

Published : Aug 20, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 9:36 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के छात्रों का लगातार 14 दिनों से अनुरोध प्रदर्शन जारी है. स्कूल मैनेजमेंट ने छात्रों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर आठ छात्रों को निष्कासित कर दिया है. दरअसल MPSD के छात्र अधूरी पढ़ाई को पूरा करने की मांग को लेकर लगातार 14 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. सत्र 2019-2020 के 8 डिप्लोमा छात्रों को प्रबंधन ने अनुशासनहीनता और MPSD के निदेशक के ऊपर थूकने के आरोप में निष्कासित कर दिया है.

मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय

इन छात्रों पर MPSD की आचार संहिता का उल्लंघन का भी आरोप लगा है. MPSD के छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं, उनकी मांग है कि 12 महीने के कोर्स में 8 महीने का ही कोर्स हुआ है. इनका सब्जेक्ट परफॉर्मिंग आर्ट्स का है, जिस वजह से वह जनरल प्रमोशन नहीं चाहते हैं.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि MPSDने उनकी मांग को नहीं माना तो वे अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण अनुरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब प्रबंधन उन्हें झूठे आरोपों में निष्कासित कर रहा है. छात्रों के निष्कासन को लेकर देशभर के रंग कर्मियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

Last Updated : Aug 20, 2020, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details