भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार ने लव जिहाद को लेकर कानून बनाने का ऐलान कर दिया है. लव जिहाद के खिलाफ विधेयक आने से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश जमीयत-ए-हिंद के अध्यक्ष हारून रशीद ने कहा कि जेहाद को बदनाम न करें. लव जिहाद के नाम पर देश में प्रोपेगेंडा किया जा रहा है, जिसे रोकने की जरूरत है. हारून रशीद ने मांग की है कि कोर्ट ने जो लिविंग रिलेशन में रहने की इजाजत दी है. उसे रोकना चाहिए और शादी की खुलकर इजाजत दे देनी चाहिए, ताकि लोग प्यार मोहब्बत से शादी करें.
हारून रशीद ने कहा कि लव जिहाद प्यार अलग है और जिहाद एक फरीजा का नाम है. इस्लाम में जिहाद फर्ज होता है और इस फर्ज की बहुत सारी कंडीशन होती है. जिहाद का मतलब होता है हक के लिए लड़ना. जिहाद का मतलब है यदि ताकत है तो बुराई को रोकना और अगर हमारे अंदर ताकत नहीं है तो दिल से उस बुराई को बुरा समझना और अगर वह भी नहीं है, तो जुबान से रोकना. जो भी लोग लव जिहाद कहते हैं, वे जिहाद को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि श्री राम ने रावण के साथ युद्ध किया, वह जिहाद था. हजरत मूसा ने फिरौन साथ जो लड़ाई की, वह जिहाद था. हजरत इब्राहिम ने जो नमरूद के साथ किया, वह जिहाद था, लव जिहाद शब्द का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.
हारून रशीद ने कहा कि लव जिहाद के नाम पर जो कानून बन रहा है. इसकी जद में सिर्फ गरीब लोग आएंगे. बड़े-बड़े लोग, फिल्म स्टार उनकी जो मर्जी होगी वह करेंगे. पैसे वाले लोगों का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. क्योंकि संविधान में सब को अपने मजहब पर चलने और अपनी मर्जी से शादी करने की इजाजत देता है.