नई दिल्ली/भोपाल। शिवपुरी में वाल्मीकि समाज के दो मासूम बच्चों के साथ बर्बरता और मारपीट के साथ की गई हत्या की आंच अब दिल्ली तक पहुंच गई है, जिसको लेकर बीते दिन वाल्मीकि समाज के तमाम लोगों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि जब जब बच्ची शौच के लिए गई तो उसके साथ बलात्कार किया गया और जब उसका छोटा भाई वहां पहुंचा तो दोनों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
जंतर मंतर पर वाल्मीकि समाज ने किया प्रदर्शन दिल्ली ट्रांसफर हो मामला
दिल्ली कमिशन फॉर सफाई कर्मचारियों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करते हुए इस मामले में आरोपियों को सजा और मुआवजे की मांग की है. दिल्ली कमिशन फॉर सफाई कर्मचारियों के चेयरमैन संतलाल सांवरिया ने कहा कि हम आज जंतर-मंतर पर यह मांग कर रहे हैं कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाए जाए, उनको एक करोड रुपए मुआवजा दिया जाए. साथ ही साथ इस पूरे मामले को दिल्ली फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर किया जाए.
पीड़ित परिवार को मिले मुआवजा और आरोपियों को फांसी
अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी भी इस दौरान प्रदर्शन में शामिल हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दो बच्चों के साथ जगन ने अपराध किया गया है मासूम बच्चों के साथ बर्बरता की गई है, जिसके बाद आज हम यहां इकट्ठा हुए हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रहने के लिए घर दिया जाए साथ ही सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रुपए का मुआवजा मिले.
ये था मामला
शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव में पंचायत भवन के सामने शौच कर रहे 11 और 12 वर्षीय दो बच्चों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. दोनों ही बच्चे दलित समुदाय के थे. घटना के बाद मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था पुलिस की पूछताछ में एक आरोपी ने अजीब बयान देते हुए कहा था कि 'मुझे भगवान का आदेश हुआ है. इस धरती पर राक्षसों का सर्वनाश कर दो' इसलिए मैं राक्षसों का सर्वनाश करने निकला हूं.