मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हमीदिया अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों में विरोध, संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव के फैसले से हैं नाखुश - हमिदिया अस्पताल

हमीदिया अस्पताल में जूड़ा आंदोलन खत्म हो गया लेकिन अब सीनियर डॉक्टरों में विरोध का बीच पनप रहा है, दरअसल डॉ अरुणा कुमार के खिलाफ हो रही जांच से नाखुस हैं सीनियर डॉक्टर.

जुड़ा आंदोलन के बाद सीनियर डॉक्टरों में विरोध

By

Published : Oct 11, 2019, 9:44 AM IST

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में जूड़ा आंदोलन के दौरान प्रोफेसरों से हुई बदसलूकी के मामले में जूनियर डॉक्टरों ने लिखित माफी मांगी है. जूनियर डॉक्टरों ने अपने माफीनामा में कहा है कि आंदोलन के दौरान कुछ जूनियर डॉक्टरों ने प्रोफेसरों के साथ बदसलूकी की थी, जिस के लिए वो शर्मिंदा हैं, इस लिए क्षमा पत्र के माध्यम से माफी मांगते हैं.

जुड़ा आंदोलन के बाद सीनियर डॉक्टरों में विरोध

वहीं हड़ताल खत्म होने के बाद सीनियर डॉक्टरों में विरोध पनप रहा है. दरअसल हड़ताल खत्म होने के बाद के बाद संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने डॉ अरुणा कुमार पर जांच बैठा दी है, जिसका सीनियर डॉक्टरों ने विरोध किया है और कहा है कि इस प्रकार की जांच की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा है कि जांच के तरीकों में बदलाव नहीं हुआ तो वह इसका विरोध करेंगे.

मामला राजधानी के हमीदिया अस्पताल में पिछले दिनों हुए आंदोलन का था, जिसमें प्रोफेसरों के साथ बदसलूकी की गई थी, हालंकी गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन अरुणा कुमार के इस्तीफे के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई थी साथ ही जूनियर डॉक्टरों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया था.

हड़ताल समाप्त होने के बाद छात्रावास की सुरक्षा को और पुख्ता कर दिया गया है यहां सुरक्षा गार्ड बढ़ा दिए गए हैं, वहीं खिड़कियों में ग्रिल लगाने का काम भी शुरू हो गया है. छात्रावास के क्षेत्र में किसी भी अपरिचित व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को एक आईडेंटिकार्ड या पास बना कर दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details