मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले का चौतरफा हो रहा विरोध, पाक पीएम के खिलाफ फूटा गुस्सा - ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव

पाकिस्तान में सिखों के धार्मिक स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ ने पथराव किया. इस हमले के खिलाफ सद्भावना अधिकार मंच ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

Protest against Pak Prime Minister in bhopal
ननकाना साहिब पर पथराव का किया विरोध

By

Published : Jan 6, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 4:06 PM IST

भोपाल। पाकिस्तान में धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों के विरोध में सद्भावना अधिकार मंच ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए झंडा जलाया. सद्भावना अधिकार मंच के संयोजक दुर्गेश केशरवानी ने कहा कि, जिस तरीके से ननकाना साहब गुरुद्वारे में घटनाएं हुई हैं उसका जिम्मेदार पाकिस्तान है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 'इस घटना के बाद ही पाक पीएम की चुप्पी दर्शाती है कि, यह उनका मौन समर्थन है और यही वजह है कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CAA लाकर ऐसे शरणार्थियों को नागरिकता देने की बात कही है.

ननकाना साहिब पर पथराव का किया विरोध

पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए पथराव का विरोध पूरे भारत में देखने को मिल रहा है. अलग-अलग सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने इस घटना का विरोध करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया है.

Last Updated : Jan 6, 2020, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details