मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में शराब दुकान का विरोध जारी, लोगों ने बांटा दूध, हनुमान चालीसा का किया पाठ - भोपाल में लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया

राजधानी भोपाल में शराब दुकानों को हटाने को लेकर रहवासियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन पर बैठे लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर सरकार को सद्बुद्धि देने की मांग की है. इसके साथ ही लोगों ने दूध का वितरण कर दूध पीने की सलाह दी है.

Protest against liquor shop in Bhopal
शराब दुकान का विरोध जारी

By

Published : Apr 4, 2023, 10:51 PM IST

शराब दुकान का विरोध जारी

भोपाल।राजधानी भोपाल में नए ठेकों के साथ ही शराब की दुकानों का विरोध लगातार जारी है. भोपाल में अनोखे तरीके से रहवासियों ने इसका विरोध किया. भोपाल के खालसा स्कूल के पास रामनगर शाहजहानाबाद स्थित शराब दुकान के बाहर रहवासियों ने दारू नहीं दूध चाहिए का स्लोगन लेते हुए विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने दुकानों के सामने ही दूध का वितरण कर हनुमान चालीसा का पाठ किया.

प्रदर्शनकारियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ: स्थानीय निवासियों का कहना है कि पास के क्षेत्र में ही हॉस्पिटल है. वहीं थोड़ी दूर पर मंदिर है और पास में ही स्कूल है. ऐसे में स्कूल आने-जाने वाले बच्चे शराब की दुकान के सामने से होकर गुजरेंगे. साथ ही क्षेत्र में लगातार मंदिर के लिए महिलाएं पूजन-पाठ करने रोज जाती हैं. ऐसे में शराब दुकान खुलने से यहां आने वाले मनचले इनसे लगातार छेड़खानी करेंगे. स्थानीय निवासियों ने विरोध के चलते यहां जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ कर सरकार को भी सद्बुद्धि देने की मांग की.

इससे जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

इससे जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

लगातार जारी है विरोध प्रदर्शन:रहवासियों का कहना है कि अगर शराब दुकान यहां से नहीं हटाई जाती तो इनका यह विरोध लगातार जारी रहेगा. क्षेत्र वासियों ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि जब सरकार महिला हितेषी और बेटियों के हित में बात करती है, ऐसे में उनकी भी मांग यहां सुननी चाहिए. उन्होंने यहां शराब की जगह दूध का वितरण कर लोगों को दूध पीने की सलाह दी है. इस दौरान लोग भी यहां बड़ी संख्या में दूध पीते नजर आए. फिलहाल यह सभी रहवासी यहां बैठकर भजन कीर्तन कर रहे हैं. इनका कहना है कि जब तक की दुकान यहां से हटाई नहीं जाती, इनका यह अनशन जारी रहेगा. बता दें की भोपाल में जब से नए ठेके हुए हैं, तब से शराब दुकानों का विरोध किया जा रहा है. भोपाल के आनंद नगर, कोलार क्षेत्र के साथ ही अब शाहजहानाबाद में भी शराब दुकान का विरोध लगातार जारी है. ऐसे में सीधे तौर पर रहवासी इसके विरोध में सड़कों पर टेंट लगाकर बैठ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details