भोपाल।राजधानी भोपाल में नए ठेकों के साथ ही शराब की दुकानों का विरोध लगातार जारी है. भोपाल में अनोखे तरीके से रहवासियों ने इसका विरोध किया. भोपाल के खालसा स्कूल के पास रामनगर शाहजहानाबाद स्थित शराब दुकान के बाहर रहवासियों ने दारू नहीं दूध चाहिए का स्लोगन लेते हुए विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने दुकानों के सामने ही दूध का वितरण कर हनुमान चालीसा का पाठ किया.
प्रदर्शनकारियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ: स्थानीय निवासियों का कहना है कि पास के क्षेत्र में ही हॉस्पिटल है. वहीं थोड़ी दूर पर मंदिर है और पास में ही स्कूल है. ऐसे में स्कूल आने-जाने वाले बच्चे शराब की दुकान के सामने से होकर गुजरेंगे. साथ ही क्षेत्र में लगातार मंदिर के लिए महिलाएं पूजन-पाठ करने रोज जाती हैं. ऐसे में शराब दुकान खुलने से यहां आने वाले मनचले इनसे लगातार छेड़खानी करेंगे. स्थानीय निवासियों ने विरोध के चलते यहां जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ कर सरकार को भी सद्बुद्धि देने की मांग की.