भोपाल। दीनदयाल रसोई योजना बंद होने के विरोध में सद्भावना अधिकार मंच के लोगों ने थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कमलनाथ सरकार से गरीबों का हक वापस देने की मांग की है.
दीनदयाल रसोई योजना बंद होने से परेशान लोगों ने थाली बजाकर किया विरोध प्रदर्शन - protest against closure of Deendayal kitchen scheme
दीनदयाल रसोई योजना बंद होने से गरीबों को खाना नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से गरीब मजदूरों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके विरोध में आज सद्भावना अधिकार मंच ने राजधानी के सुल्तानिया अस्पताल के सामने दीनदयाल रसोई पर विरोध प्रदर्शन किया.
लोगों ने थाली बजाकर किया विरोध प्रदर्शन
मध्यप्रदेश में गरीब एवं मजदूरों को 5 रुपये में भरपेट भोजन कराने वाली दीनदयाल रसोई योजना कमलनाथ सरकार ने बंद कर दी है. यह योजना बीते 20 जून से बंद पड़ी है, जिस वजह से इस रसोई पर आश्रित रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दीनदयाल रसोई योजना प्रदेश के गरीब एवं मजदूर लोगों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल में शुरू की गई थी.