मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA के विरोध में एकबाल मैदान में प्रदर्शन, विधायक आरिफ मसूद हुए शामिल - Citizenship Amendment Act

राजधानी भोपाल में नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही इस कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

protest against CAA
CAA के विरोध में प्रदर्शन

By

Published : Jan 11, 2020, 5:26 PM IST

भोपाल। देशभर में लगातार नागरिकता संसोधन कानून का विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में भी इकबाल मैदान में सीएए और एनआरसी के विरोध में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान महिलाओं के साथ विधायक आरिफ मसूद भी शामिल हुए. दिल्ली के शाहीन बाग में 24 घंटे से धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन में मुस्लिम महिलाएं सामने आई हैं.

CAA के विरोध में प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी मंतशाह रहमान का कहना है कि मुस्लिम महिलाएं घर पर भले ही बुर्के में रहती हैं, लेकिन अगर ऐसा कोई कानून आप लेकर आएंगे तो देशभर की मुस्लिम महिलाएं इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही इस कानून को वापस ले नहीं तो ये प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details