भोपाल। कोरोना संक्रमण का खौफ विधानसभा के मानसून सत्र पर भी दिखाई दे रहा है. आज विधानसभा का सत्र कम से कम विधायक के साथ आयोजित किया जाएगा. दलों ने सूची विधानसभा सचिवालय को भी भेज दी है. इसमें मंत्रिमंडल सदस्यों को मिलाकर 57 विधायक शामिल होंगे. शेष 145 सदस्य बैठक में ऑनलाइन तरीके से शामिल होंगे. इसके लिए जिला मुख्यालय के एनआईसी सेंटर में व्यवस्था की गई है. कोरोना से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, कांग्रेस के मुख्य सचेतक गोविंद सिंह ने विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के साथ विधानसभा पहुंकर जायजा लिया.
रामेश्वर शर्मा ने तैयारियों का लिया जायजा विधानसभा की कार्यवाही में 145 विधायक ऑनलाइन शामिल होंगे
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बैठक व्यवस्था और विभिन्न जिलों के कलेक्टर कार्यालयों से NIC के माध्यम से जुड़ने की व्यवस्था का जायजा लिया. देश के संसदीय इतिहास में यह पहला मौका है, जब सदन की बैठक में विधायक ऑनलाइन शामिल होने जा रहे हैं. सोमवार को आयोजित होने वाले इस एक दिवसीय विधानसभा सत्र को पहले 3 दिनों का किया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए सर्वदलीय बैठक में ये तय किया गया है कि, समस्त काम केवल एक ही दिन में पूरे कर लिए जाएंगे. इसलिए 145 विधायकों को ऑनलाइन शामिल होने की अनुमति भी मिली है, क्योंकि कई विधायक कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं.
पढ़ें : विधानसभा के मानसून सत्र में दिखेगा कोरोना का ख़ौफ, महज 56 सदस्य होंगे शामिल
स्वास्थ्य विभाग ने भी विधानसभा सत्र को लेकर अपने सुझाव दिए हैं. जिसमें उन्होंने बताया है कि, सेंट्रल हॉल में अधिक लोगों की जमावट से वायरस लोड बढ़ने का खतरा हो सकता है. इसलिए लंबी बैठकों से बचना जरूरी है. इस दौरान एयर कंडीशनर का तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रखा जाए.
रामेश्वर शर्मा ने तैयारियों का लिया जायजा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का कहना है कि, आज विधानसभा के एक दिवसीय सत्र को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस के मुख्य सचेतक गोविंद सिंह के साथ सदन की व्यवस्था का अवलोकन किया है. इस दौरान यह तय किया गया है कि, सदन की कार्यवाही के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसलिए बैठक व्यवस्था में भी कुछ परिवर्तन किए गए हैं. इसके अलावा बीजेपी और कांग्रेस, बीएसपी ,सपा एवं निर्दलीय विधायक जो सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे, उनकी सूची तैयार कर ली गई है. बाकी के लोग ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से सदन की कार्यवाही से जुड़ सकेंगे. इसके लिए भी पूरी व्यवस्था हो गई है, अवलोकन के दौरान कांग्रेस के मुख्य सचेतक गोविंद सिंह से भी कहा गया है कि, यदि व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की परिवर्तन को लेकर उन्हें कोई सुझाव देना है, तो दे दे सकते हैं. उस पर जरूर विचार किया जाएगा, उन्होंने कहा कि, यह सत्र काफी छोटा रहेगा और इस दौरान संक्रमण से बचाव के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं सदन में की जाएंगी.
विधानसभा सत्र में केवल ये मंत्री और विधायक रहेंगे मौजूद
शिवराज सिंह चौहान- मुख्यमंत्री
मंत्री
नरोत्तम मिश्रा
गोपाल भार्गव
गोविंद सिंह राजपूत
यशोधरा राजे सिंधिया
भूपेंद्र सिंह
मीना सिंह
कमल पटेल
तुलसी सिलावट
बृजेंद्र प्रताप सिंह
विश्वास सारंग
ओमप्रकाश सखलेचा
उषा ठाकुर
अरविंद भदौरिया
मोहन यादव
भारत सिंह कुशवाह
इंदर सिंह परमार
बीजेपी विधायक
सीतासरन शर्मा
रामपाल सिंह
देवेंद्र वर्मा
जालम सिंह पटेल
बहादुर सिंह चौहान
केदारनाथ सिंह
रमेश मेंदोला
मनीषा सिंह
राजेंद्र शुक्ला
गिरीश गौतम
कुंवर सिंह टेकाम
जयसिंह मरावी
हरिशंकर खटीक
प्रदीप लारिया
संजय पाठक
कांग्रेस विधायक :
कमलनाथ (नेता प्रतिपक्ष)
डॉ गोविंद सिंह
सज्जन सिंह वर्मा
जीतू पटवारी
बृजेंद्र सिंह राठौर
प्रियव्रत सिंह
हिना कावरे
नर्मदा प्रसाद प्रजापति
लाखन सिंह यादव
पीसी. शर्मा
केपी. सिंह कक्काजू
कांतिलाल भूरिया
लक्ष्मण सिंह
रामलाल मालवीय
संजय यादव
जयवर्धन सिंह
कमलेश्वर पटेल
सचिव यादव
आलोक चतुर्वेदी
सिद्धार्थ कुशवाह
विक्रम सिंह नातीराजा
कुणाल चौधरी
निर्दलीय और अन्य
संजीव सिंह (बसपा)
राजेश शुक्ला (सपा)
प्रदीप जायसवाल (निर्दलीय)
विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में शामिल होंगे. विधानसभा के मुख्य द्वार पर ही सभी सदस्यों की थर्मल स्क्रीनिंग और ऑक्सीमीटर से जांच की जाएगी, उसके बाद ही सदस्यों को सदन के अंदर प्रवेश दिया जाएगा .
विधानसभा में वित्तीय वर्ष के लिए दो लाख 5 हजार करोड़ के सालाना बजट का अनुमोदन होगा पेश
इस सत्र में विधायकों ने 750 लिखित प्रश्न पूछे हैं, इसके अलावा 138 ध्यानाकर्षण सूचनाएं , 3 स्थगन प्रस्ताव और 30 शून्यकाल काल की सूचनाएं विधायकों ने सौंपी हैं. 15 सूचनाएं शासकीय विधेयकों की है जिन्हें पारित कराया जाएगा .