भोपाल।राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि शंकराचार्य जी महाराज के प्रमुख शिष्य के विचार अवश्य समझें. किस प्रकार भगवान राम के नाम का शोषण, व्यवसाय और राजनीतिकरण संघ/बीजेपी कर रही है. उनके इस ट्वीट पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रिहाना (पॉप सिंगर) और मिया खलीफा के गुरु दिग्विजय सिंह जिन्ना के नए अवतार हैं. उन्हें नहीं मालूम कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण लाखों कार सेवकों के बलिदान से हो रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के धर्म जागरण और साधु-संतो के सानिध्य में हो रहा है. जिन साधु-संतो ने बलिदान दिया, वह आज श्रीराम मंदिर के पक्ष में है.
जानें दिग्विजय सिंह का ट्वीट
सांसद दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी मेरे गुरू भाई हैं और जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी द्वारका व ज्योतिर्मठ पीठों के शंकराचार्य जी महाराज के प्रमुख शिष्य हैं. इनके विचार अवश्य समझें, किस प्रकार भगवान राम के नाम का शोषण, व्यवसाय व राजनीतिकरण संघ/भाजपा कर रही है.
रामेश्वर शर्मा ने किया पलटवार