भोपाल। तनिष्क ज्वेलरी के विज्ञापन को लेकर जमकर विवाद छिड़ा हुआ है, हालांकि तनिष्क के द्वारा इस विज्ञापन को हटा लिया गया है और माफी भी मांग ली गई है. लेकिन इसके बावजूद भी इस पर अभी भी जमकर राजनीति हो रही है. जहां एक तरफ इस विज्ञापन के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा ट्वीट किया गया था तो वहीं बीजेपी अब खुलकर विज्ञापन के विरोध में उतर आई है. बीजेपी का मानना है कि इस देश में किसी भी हाल में लव जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह के विज्ञापन किसी भी हाल में किसी कंपनी को नहीं बनाना चाहिए.
ज्वेलरी के विज्ञापन पर बोले प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, 'देश में किसी भी हाल में लव जिहाद बर्दाश्त नहीं' - पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
तनिष्क ज्वेलरी के विज्ञापन को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि तनिष्क के द्वारा इस विज्ञापन को हटा लिया गया है, फिर भी इस पर विवाद जारी है. इस मामले में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का कहना है कि इस देश में किसी भी हाल में लव जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह के विज्ञापन किसी भी हाल में किसी कंपनी को नहीं बनाना चाहिए.
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का कहना है कि जिस तरह का विज्ञापन तनिष्क ज्वेलरी के द्वारा बनाया गया है वह बेहद आपत्तिजनक है. उनका कहना है कि हम किसी के धर्म का अपमान नहीं करेंगे, लेकिन यदि कोई हमारे धर्म के साथ छेड़खानी करेगा तो फिर हम बर्दाश्त भी नहीं करेंगे. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कांग्रेस में दम है और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रतन टाटा को लगातार ज्ञान दे रहे हैं उन्हें ज्ञान देने की जगह तनिष्क का जो विज्ञापन विवादों में है. उसे कांग्रेस अपना विज्ञापन बनाकर चैनलों पर चला कर दिखाएं तब उन्हें पता चल जाएगा कि 10 जनपद से लेकर मध्य प्रदेश तक कितना जन जागरण हुआ है.
प्रोटेम स्पीकर का कहना है कि इस तरह के विवाद विज्ञापन किसी भी कंपनी को नहीं बनाना चाहिए. यदि किसी प्रकार का कोई विज्ञापन बनाया जा रहा है तो उसमें अपने उत्पाद को बेचने का काम किया जाए और उसे सीधे ढंग से बनाया जाए, लेकिन हिंदू लड़की को मुसलमान लड़के के साथ विवाह करते हुए दिखाएं जाने का क्या औचित्य है. लेकिन यदि इस तरह के विज्ञापन कोई दिखाता है तो वह लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है और इस देश में किसी भी हाल में लव जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.