मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने खराब हुई फसलों का लिया जायजा, किसानों को दिया आश्वासन - हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा

पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से अनेक स्थानों पर जल भराव की वजह से सोयाबीन पूरी तरह नष्ट हो गई है, जिसका जायजा लेने के लिए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने 45 गांवों का दौरा किया.

Protem speaker Rameshwar Sharma meets farmers
किसानों से मिले रामेश्वर शर्मा

By

Published : Aug 28, 2020, 8:03 AM IST

भोपाल।हुजूर विधायक और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने राजधानी भोपाल के आसपास के करीब 45 गांवों में जाकर सोयाबीन की बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया. पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से अनेक स्थानों पर जल भराव की वजह से सोयाबीन पूरी तरह नष्ट हो गई है, जिसका जायजा लेते समय रामेश्वर शर्मा ने खेतों में उतरकर किसानों से मुलाकात की. दौरे के बाद शर्मा ने बताया कि 100 प्रतिशत सोयाबीन खराब हो चुका है इसमें कीड़े लग चुके हैं.

किसानों से मिले रामेश्वर शर्मा

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने किसानों को बताया कि अतिवर्षा से खराब हुई सोयाबीन की फसल का मुआवजा प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना के माध्यम से दिया जाएगा. मुआवजा राशि प्रत्येक किसान को मिले, इसके लिए जरूरी है कि वह बीमा की प्रीमियम राशि जमा करें. शर्मा ने 3 दर्जन से ज्यादा किसानों से बीमा राशि का प्रीमियम जमा करने का आग्रह किया. उन्होंने संबंधित अधिकारीयों को प्रीमियम राशि जमा करने में किसानों का भरपूर सहयोग करने के निर्देश दिए.

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक बीमा योजना का लाभ किसान को मिले, इसके लिए शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश सरकार सक्रिय और निरन्तर प्रत्यनशील है. बता दें पिछले कुछ दिन पहले हुई भारी बारिश ने कई स्थानों को जलमग्न कर दिया है तो कई फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. क्षेत्रीय विधायक होने के नाते रामेश्वर शर्मा ने अपने क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया और किसानों को आश्वासन दिया है कि सरकार उनके साथ है उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details