मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Aug 24, 2020, 10:39 PM IST

ETV Bharat / state

विधायक भवन के लिए प्रस्तावित जमीन का प्रोटेम स्पीकर ने किया निरीक्षण

विधायकों के नए आवास बनाए जाने को लेकर सोमवार को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा पूरे इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां पहले विधायक आवास प्रस्तावित थे. वहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान दोगुने पेड़ लगाए जाने के निर्देश दिए हैं.

rameshwar sharma
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा

भोपाल। विधायकों के पुराने हो चुके आवास की जगह नए आवास बनाने के लिए 22 एकड़ जमीन प्रस्तावित की गई थी, इस जमीन पर करीब 1200 पेड़ काटकर विधायकों के आवास बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई थी. लेकिन भोपाल के प्रकृति प्रेमियों के विरोध के चलते यह प्रस्ताव खारिज कर दिया गया और अब पुराने आवास तोड़कर ही नए आवास बनाए जाएंगे.

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा

वहीं विधायकों के नए आवास बनाए जाने को लेकर सोमवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने पूरे इलाके का निरीक्षण किया, जहां पहले विधायक आवास प्रस्तावित थे. वहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान दोगुने पेड़ लगाए जाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान प्रोटेम स्पीकर ने खुद पौधरोपण किया.

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने निरीक्षण के दौरान मौके पर जाकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, यहां नए सिरे से वृक्षारोपण किया जाए, ज्यादा से ज्यादा नीम के पेड़ लगाए जाएं. प्रोटेम का कहना है कि, हरियाली ही हमारी भोपाल की सुंदरता है, इस हरियाली को किसी भी कीमत पर नहीं हटने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details