नर्मदा/भोपाल। गुजरात राज्य के नर्मदा जिले के केवड़िया में होने वाले अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा पहुंचे. रामेश्वर शर्मा ने बातचीत में बताया कि विधायिका के लिए यह सम्मेलन बहुत ही महत्वर्पूण है. अखिल भारतीय स्तर पर इस सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में भारत की विधायिका और संविधान को समझने के लिए यक एक बड़ा अवसर है. मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि जो विधायिका का व्यापक दृष्टिकोण है, जिसे तरह हमारे पूर्वजों ने संविधान निर्माणता में इसे तैयार किया है, इसका सोच बड़ा व्यापक है. उन्होंने कहा कि हम विवाद से शुरु करे लेकिन संवाद पर स्थिर रहे. क्योंकि संवाद बना रहेगा तो विवाद परस्पर खत्म होकर एक अच्छी व्यवस्था का सुचारु रुप से संचालन किया जा सकेगा.
गुजरात पहुंचे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा- संवाद बना रहे तो खत्म हो सकता है विवाद - Rameshwar Sharma reached Narmada district of Gujarat
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा गुजरात राज्य के नर्मदा जिले के केवड़िया में आयोजित सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अहमद पटेल के निधन को राजनीति के लिए एक क्षति बताया.
पीठासीन अधिकारी को लेकर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि समग्र सोच होना बेहद जरुरी है. इनकी नजरों में सब एक है और ऐसा करते हुए समदृष्टि भाव से एक निर्णय सदन के अंदर होना चाहिए. जो वहां के देश और प्रदेश की जनता की भलाई के लिए हो.
कांग्रेस के वरिष्ट नेता अहमद पटेल के निधन पर बोलते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह तो दु:खद का विषय है. उन्होंने कहा कि अहमद पटेल भारतीय राजनीति और खासकर कांग्रेस की राजनीति में आधार स्तंभ रहे हैं. अब उनका नहीं होना कांग्रेस के लिए तो क्षति है ही पर राजनीति पर हम सब के वाद विवाद भले ही होते रहे लेकिन संवाद होता रहना चाहिए. इसलिए अहमद पटेल का जाना राजनीति के लिए एक क्षति ही है.