भोपाल| राजभवन में पॉली हाऊस तैयार किया गया है. राज्यपाल लालजी टंडन की पहल पर राजभवन में संरक्षित खेती का कार्य तेजी से प्रगति पर है. आधुनिक उद्यानिकी खेती का व्यावहारिक उदाहरण प्रस्तुत करने हाईटेक पॉली हाऊस का निर्माण किया गया है. पॉली हाऊस में टमाटर, लाल-पीली शिमला मिर्च, धनिया, पालक, मैथी, लाल भाजी, ब्रोकली और सलाद के पौधों का रोपण किया गया है.
राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे ने बताया कि राजभवन के पॉली हाऊस में वर्ष-भर सब्जियों का उत्पादन होगा. पॉली हाऊस में उगाई गई सब्जी की गुणवत्ता उत्तम होती है. खुले में की गई खेती की तुलना में पॉली हाऊस में नियंत्रित वातावरण में खेती होने से फसल की उत्पादकता भी कई गुना अधिक बढ़ जाती है. यह कीट-व्याधियों से भी मुक्त होती है.
जैविक सब्जी उत्पादन भी सरलता से होता है. पॉली हाऊस में हाईब्रिड टमाटर के 150 पौधे रोपे गए हैं. इनसे अनुमानत: 7.5 क्विंटल उत्पादन होगा. इसी तरह खीरे के 255 पौधे लगाए गए हैं. इनसे 10 क्विंटन उत्पादन होना संभावित है. शिमला मिर्च के 80 पौधे लगे हैं. इनसे करीब ढाई क्विंटल शिमला मिर्च का उत्पादन होगा.