आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. खेती के लिए मिली पट्टे की जमीन बेचने का मिलेगा अधिकार, कैबिनेट बैठक में पास हो सकता है प्रस्ताव
खेती के लिए मिली पट्टे की जमीन बेचने का अधिकार (Right To Sell Leased Land for Agricultural Use) जल्द ही मिल सकता है, आज प्रस्तावित कैबिनेट बैठक (Shivraj Cabinet Meeting Today) में इसका मसौदा पेश किया जाएगा, जिस पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा, वहीं सौर ऊर्जा पार्क से होने वाली बिजली को खरीदने की भी सरकार गारंटी देगी. यहां पढ़ें खबर
त्रिपुरा हिंसा : टीएमसी का दावा- बिगड़ रहे हालात, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
उच्चतम न्यायालय ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी की उस याचिका पर 23 नवंबर को सुनवाई करने के लिए सहमत हुआ है. इसमें आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले विपक्षी दलों के खिलाफ हिंसक घटनाओं को रोकने में विफल रहने के लिए त्रिपुरा सरकार और अन्य के खिलाफ अवमानना कार्रवाई का अनुरोध किया गया है. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की जायेगी. इससे पहले, टीएमसी की तरफ से पेश अधिवक्ता अमर दवे ने कहा कि न्यायालय के 11 नवंबर के आदेश के बावजूद राज्य में स्थिति बिगड़ती जा रही है. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. MP Board Exam का टाइम टेबल जारी, 10वीं की 18 फरवरी, 12वीं की 17 फरवरी से होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) 2 साल बाद Offline Exam आयोजित करेगा. 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी 2022 तो 12वीं की 17 फरवरी 2022 से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. रेलवे ने Ramayan Express में सर्विस स्टाफ की ड्रेस बदली, लोगों की आपत्ति के बाद किया फैसला
स्टाफ की ड्रेस पर संतों की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद रेलवे की ओर से तुरंत एक्शन लिया गया है. रामायण एक्सप्रेस के सर्विस स्टाफ का ड्रेस कोड बदल दिया गया है. रेलवे की ओर से कहा गया है, 'श्रीरामायण यात्रा एक्सप्रेस के सर्विस स्टाफ की ड्रेस को पूरी तरह से बदल दिया गया है. अब सर्विस स्टाफ प्रोफेशनल कपड़ों में दिखेगा. असुविधा के लिए खेद है।' यहां पढ़ें खबर
3. MP में पूरी क्षमता के साथ पहली से 12वीं तक के खुले स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश, अब देनी होगी पूरी फीस
मध्य प्रदेश में अब पूरी क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे. राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने सीएम की मंजूरी मिलने के बाद इसके आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि इस दौरान स्कूल प्रबंधन को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा. पढ़ें खबर
4. हैरान करने वाली घटना: स्कूल बस छूटी तो रोते हुए घर पहुंचा 9वीं का छात्र, यूनिफॉर्म में ही लगा ली फांसी
बैतूल (Betul News) के आमडोह गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां स्कूल बस छूट जाने पर कक्षा 9वीं का छात्र डिप्रेशन (depression) में आ गया, और अपने घर में लगे आम के पेड़ से फंदा बांधकर झूल गया (student committed suicide). यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
5. Panchayat Elections Soon: निर्वाचन आयोग ने बैठक में दिए संकेत, कलेक्टर्स को Alert रहने को कहा
प्रदेश में पंचायत चुनाव कभी भी हो सकते(Panchayat Elections Soon) हैं. इसे लेकर आज निर्वाचन आयोग ने मीटिंग की. इसमें कलेक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं कि पंचायत चुनाव (Election Commission gave indications )की पूरी तैयारी है, आप सभी इसके लिए तैयार रहें. यहां पढ़ें खबर
6. Tigers के अवैध शिकार का मामला पहुंचा High Court, सुरक्षा के लिए स्पेशल फोर्स तैनात करने की मांग
प्रदेश में टाइगर्स की मौत का मामला हाईकोर्ट (tigers poaching case high court )तक पहुंच गया है. इस बारे में एक याचिका दायर की गई है. इसमें बाघों के अवैध शिकार को रोकने के लिए सरकार से जरूरी कदम उठाने की मांग की गई है. पढ़ें खबर
7. बुरहानपुर के 'शाहजहां' ने अपनी पत्नी को गिफ्ट में दिया 'ताज महल'
आगरा में तो आपने ताजमहल (Taj Mahal)देखा ही है. लेकिन अब बुरहानपुर में भी आपको ताजमहल के दर्शन हो सकते हैं. दरअसल जिले के एक शिक्षाविद ने ताजमहल जैसा आलिशन घर बनाकर अपनी पत्नी को गिफ्ट किया है. 4 बेडरूम वाला ये घर MP के 'ताजमहल' से कम नहीं है. विस्तार से पढ़ें खबर
8. CAG Seminar: सीएम शिवराज बोले- निंदक को हमेशा पास रखना चाहिए, विपक्ष ने कैग की प्रणाली पर उठाए सवाल
CAG Seminar: भोपाल में कैग की संगोष्ठी में सीएम शिवराज (CM Shivraj) विपक्ष पर निशाना साधते दिखे, उन्होंने कहा कि निंदक को हमेशा अपने आसपास रखना चाहिए. वहीं पूर्व विधि मंत्री पीसी शर्मा ने कैग की प्रणाली पर सवाल खड़े किए, विपक्ष का आरोप है कि कई रिमाइंडर के बाद भी ऑडिट की रिपोर्ट पर जवाब नहीं आता है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
9. सोनिया गांधी से मिले कमलनाथ: सड़क से सदन तक सरकार को घेरने की रणनीति पर हुई चर्चा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से (PCC Chief Kamal Nath Met Congress President Sonia Gandhi) मुलाकात करने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ दिल्ली पहुंचे, 10 जनपथ पर हुई मुलाकात में उन्होंने पार्टी की रणनीति से लेकर आगामी चुनावों (Upcoming Elections) और संसद के शीतकालीन सत्र पर भी चर्चा की. साथ ही कृषि कानूनों की वापसी पर बधाई भी दी. यहां पढ़ें खबर
10. गुजरात सरकार पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- आपके सीएम कुछ नहीं जानते हैं
गुजरात में कोरोना से मौत मामलों में अनुग्रह राशि (Compensation ) देने संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने जांच समिति गठित करने को लेकर गुजरात सरकार की खिंचाई की. कोर्ट ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी होने में क्या काफी समय लगेगा. कुछ फर्जी दावे आए हैं इसका मतलब सभी इंतजार क्यों करें. साथ ही सवाल किया कि यह किसके दिमाग की उपज है. पढ़ें पूरी खबर
11. कोरोना बूस्टर खुराक : आईसीएमआर प्रमुख ने कहा, जरूरत के समर्थन में वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं
कोरोना महामारी से बचाव के टीके लगाने के अलावा बूस्टर डोज लगाने की जरूरत पर भी चर्चाएं हो रही हैं. इसी बीच आईसीएमआर ने कहा है कि कोविड टीके की बूस्टर खुराक (यानी तीसरी खुराक) देने की जरूरत के संबंध में कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक, भारत में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की अगली बैठक में बूस्टर खुराक को लेकर चर्चा की जा सकती है. पढ़ें पूरी खबर
12. शेयर बाजार : सेंसेक्स में 1170 अंक से अधिक गिरावट, निफ्टी भी टूटा, रुपया कमजोर
सेंसेक्स 1,170.12 अंक टूटकर 58,465.89 अंक पर बंद हुआ. सोमवार के कारोबार के दौरान निफ्टी भी 348.25 अंक के नुकसान के साथ 17,416.55 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा रुपये में भी कमजोरी देखी गई. पढ़ें पूरी खबर