दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बाद लोग पूरी सावधानी बरत रहे हैं और अपने-अपने स्तर पर कदम उठा रहे हैं. संसद के बाहर भी दिग्गज नेता कोरोना वायरस से बचने के लिए हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करते नजर आए.
कोरोना के खौफ से अपनों से भी ऐहतियात, हैंड सेनेटाइजर यूज कर रहे नेता - prominent leaders
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से बचने के लिए दिग्गज नेता कोरोना वायरस से बचने के लिए हैंड सेनेटाइजर यूज कर रहे हैं.
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और जयराम रमेश एक-दूसरे से हाथ मिलाने से पहले सैनिटाइजर का यूज कर रहे हैं. बता दें कि देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं और इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसके बाद इसके फैलने का खतरा बढ़ रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं.
जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 28 तक पहुंच गई है. ऐसे में सभी जगह एहतियात बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं. बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से करीब 3100 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 90 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं.