मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेवा सप्ताह के तहत कुष्ठ रोगी आश्रम में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, साध्वी प्रज्ञा ने कुष्ठ रोगियों के साथ खाए गुलाब जामुन - सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

राजधानी के गांधीनगर स्थित कुष्ठ रोगी आश्रम में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा उपस्थित हुए.

साध्वी प्रज्ञा ने कुष्ठ रोगियों के साथ खाए गुलाब जामुन

By

Published : Sep 16, 2019, 5:53 AM IST

भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. वहीं बीजेपी द्वारा उनके जन्मदिन को 14 सितंबर से ही इसे सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसी तारतम्य में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. राजधानी के गांधीनगर स्थित कुष्ठ रोगी आश्रम में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा उपस्थित हुए.

साध्वी प्रज्ञा ने कुष्ठ रोगियों के साथ खाए गुलाब जामुन

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के द्वारा सभी कुष्ठ रोगी आश्रम में उपस्थित सभी लोगों को गुलाब जामुन और नाश्ता करवाया गया. इस दौरान साध्वी ने काफी समय यहां पर बिताया और यहां मौजूद लोगों से चर्चा भी की. साथ ही उन्होंने आश्रम में कुछ नव निर्माण कराने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि यहां रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details