केंद्रीय कारागार में एक शाम कैदियों के साथ, मंजर भोपाली सहित कई कवियों ने लिया हिस्सा - भोपाल
भोपाल में गाधी जयंती के अवसर पर केंद्रीय जेल में एक शाम कैदियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए कवियों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान 15 कैदियों को रिहा करने का फैसला किया गया.
एक शाम कैदियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन
भोपाल। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पूरे देश में अलग अलग तरीकों से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. राजधानी भोपाल के केंद्रीय जेल में भी बापू को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर एक शाम कैदियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.