मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एमपी में प्राध्यापकों को जल्द मिलेगा एरियर, आदेश जारी

By

Published : Feb 4, 2021, 7:04 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 7:48 PM IST

प्रदेश के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में कार्यरत प्राध्यापकों और अन्य शैक्षणिक अधिकारियों को जल्द ही साल 2016 से 2018 तक के एरियर का भुगतान किया जाएगा.

Vallabh Bhavan
वल्लभ भवन

भोपाल।प्रदेश के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में कार्यरत प्राध्यापकों और अन्य शैक्षणिक अधिकारियों को सरकार ने राहत देने का काम किया है. इन्हें जल्द ही 2 साल की एरियर्स का भुगतान किया जाएगा. सरकार ने यूजीसी के सातवें पुनरीक्षित वेतनमान के एरियर के भुगतान के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

साल 2016 से 2018 तक भुगतान

आदेश के अनुसार 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2018 तक का एरियर्स का भुगतान किया जाएगा. इसको लेकर लंबे समय से प्राध्यापकों मांग कर रहे थे.

जारी आदेश के अनुसार यूजीसी सातवें वेतनमान में कुल एरियर का 50% भुगतान किया जाएगा. शेष राशि वित्त विभाग से उपलब्ध होने पर भुगतान की जाएगी. एरियर की राशि में से नियम अनुसार आयकर की कटौती कर अधिकारियों के भविष्य निधि खाते में स्थानांतरित की जाएगी.

Last Updated : Feb 4, 2021, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details