मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रोफेसर संजय द्विवेदी IIMC के महानिदेशक नियुक्त, केंद्र सरकार का किया धन्यवाद - Professor Sanjay Dwivedi

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार संजय द्विवेदी को बुधवार को दिल्ली आईआईएमसी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. जिसके बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है. पढ़िए पूरी खबर..

director-general-of-iimc
प्रोफेसर संजय द्विवेदी बने IIMC के महानिदेशक

By

Published : Jul 1, 2020, 6:55 PM IST

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रोफेसर संजय द्विवेदी को दिल्ली आईआईएमसी का महानिदेशक बनाया गया है. पिछले एक माह से कयास लगाए जा रहे थे कि प्रोफेसर संजय द्विवेदी आईआईएमसी जा सकते हैं, हालांकि केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी ने आज प्रोफेसर संजय द्विवेदी को दिल्ली आईआईएमसी का महानिदेशक नियुक्त कर दिया है.

लंबे समय तक हिंदी पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाने वाले प्रोफेसर संजय द्विवेदी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति के रूप में कार्यरत हैं. डॉ संजय द्विवेदी माखनलाल विश्वविद्यालय के ही छात्र रहे हैं और मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में विभाग अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे हैं. हाल ही में प्रोफेसर संजय द्विवेदी को प्रभारी कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया था और अब प्रोफेसर संजय द्विवेदी को दिल्ली आईआईएमसी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

प्रोफेसर संजय दिवेदी के पास 14 साल से ज्यादा सक्रिय पत्रकारिता का अनुभव है. सक्रिय पत्रकारिता के बाद वे शिक्षा क्षेत्र से जुड़े, इसके साथ प्रोफेसर संजय द्विवेदी 24 से अधिक मीडिया संस्थानों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. वहीं माखनलाल विश्वविद्यालय में 10 साल मास कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष रहे हैं. प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने 25 से ज्यादा पुस्तकों का लेखन और संपादन किया है. अब उन्हें आईआईएमसी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि आईआईएमसी देश की प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान हैं. अब मुझे भारत सरकार ने यह जिम्मेदारी दी है तो मैं उसे और बेहतर करने का प्रयास करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details