मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला प्रोफेसर ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, CM से करेंगी शिकायत - एलएनसीटी ग्रुप

राजधानी भोपाल में महिला प्रोफ़ेसर ने कॉलेज प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला प्रोफेसर का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन के कुछ खास लोगों द्वारा उसका उत्पीड़न किया जा रहा है.पीड़िता ने इस मामले की पुलिस को शिकायत कर दी है.

पीड़िता

By

Published : Mar 23, 2019, 12:05 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में महिला प्रोफ़ेसर ने कॉलेज प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला प्रोफेसर का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन के कुछ खास लोगों द्वारा उसका उत्पीड़न किया जा रहा है.पीड़िता ने इस मामले की पुलिस को शिकायत कर दी है. वहीं महिला ने कहा कि वे मुख्यमंत्री कमलनाथ से शिकायत करेंगी और अगर सुनवाई नहीं हुई तो पीएम मोदी के पास भी जाएंगी.

राजधानी भोपाल के कॉलेज में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत रही प्रोफेसर ने ईटीवी भारत से बताया कि एलएनसीटी ग्रुप द्वारा उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ज्वाइनिंग के वक्त से उन्हें फिजिकल, इमोशनल, मेंटल और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है. महिला प्रोफेसर ने कॉलेज प्रबंधन के 6 लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

पीड़िता ने बताया कि रिजाइन देने के बाद भी कंपनी ने उन्हें अभी तक अप्वाइंटमेंट लेटर, एक्सपीरियंस लेटर और लिविंग लेटर नहीं दिया है. जिसके चलते ऑफर होने के बाद भी वह दूसरी कंपनी में ज्वाइन नहीं कर पा रही हैं. उन्हें आर्थिक रूप से भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पीड़िता ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details