मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के चलते प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की स्थगित - primary teacher eligibility test postponed

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 25 अप्रैल 2020 से आयोजित होने वाली प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है. कोरोना की वजह से ये परीक्षा स्थगित हुई है और जल्द नई तिथि घोषित होगी.

bhopal
भोपाल

By

Published : Apr 1, 2020, 9:59 AM IST

भोपाल। प्रदेश में चल रहे कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रशासनिक कार्यों में भी लगातार बाधा हो रही है , यही वजह है कि कई काम लगातार रोके जा रहे हैं. वहीं अब इसका असर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड पर भी दिखाई देने लगा है क्योंकि 25 अप्रैल से शुरू होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. जिस तरह की परिस्थितियां प्रदेश में बनी हुई है उसे दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

पीईबी ने भर्ती परीक्षा की नई तारीख फिलहाल घोषित नहीं की है . बताया जा रहा है कि प्रदेश में कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए फिलहाल परीक्षा कराना संभव नहीं है. प्रदेश में जैसे ही स्थिति सामान्य होगी उसके बाद ही परीक्षा की नई तिथियों का ऐलान किया जाएगा इस परीक्षा में करीब साढे 6 लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले थे.

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने परीक्षा स्थगित की जाने की सूचना अपने अधिकृत ट्विटर अकाउंट के माध्यम से भी उम्मीदवारों को देती है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने करीब 15 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की तैयारी की थी लेकिन आवेदन सिर्फ साड़े छह लाख लोगों ने ही किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details