भोपाल। राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर निगरानी बदमाश पर कार्रवाई करते हुए उनकी तस्दीक की गई. करीब 10 बदमाशों का पुलिस ने गौतम नगर इलाके में जुलूस निकाला. बता दें कि इनके ऊपर अलग-अलग मामले दर्ज हैं, वहीं इन पर पुलिस ने नकेल कसने को लेकर यह कार्रवाई की है.
राजधानी में अपराधों में गिरावट आए और अपराधियों के प्रकरण दर्ज हों, इसको लेकर अपराधियों का यह जुलूस निकाला गया है. इन दिनों राजधानी पुलिस हिस्ट्रीशीटर बदमाश और अन्य अपराधों में लिप्त बदमाशों का जुलूस निकाल रही है. इसी के चलते राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बदमाशों के जुलूस निकाले गए और परेड कराई गई. बता दें कि तलैया में भी इसी तरह का मामला सामने आया है. जहां बदमाशों की छटनी कर थाने में लाकर उनसे परेड करवाई गई. अब पुलिस निगरानीशुदा बदमाशों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. राजधानी में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के लिए ये कार्रवाई की जा रही है.