मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फरार बदमाशों पर पुलिस की कार्रवाई , हिरासत में लेकर निकाला जुलूस - भोपाल पुलिस

राजधानी भोपाल में पुलिस लगातार फरार आरोपियों पर नकेल कस रही है, जिसके चलते पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए, करीब 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला.

Procession taken out of miscreants
बदमाशों का निकाल जुलूस

By

Published : Jul 6, 2020, 1:43 AM IST

भोपाल। राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर निगरानी बदमाश पर कार्रवाई करते हुए उनकी तस्दीक की गई. करीब 10 बदमाशों का पुलिस ने गौतम नगर इलाके में जुलूस निकाला. बता दें कि इनके ऊपर अलग-अलग मामले दर्ज हैं, वहीं इन पर पुलिस ने नकेल कसने को लेकर यह कार्रवाई की है.

राजधानी में अपराधों में गिरावट आए और अपराधियों के प्रकरण दर्ज हों, इसको लेकर अपराधियों का यह जुलूस निकाला गया है. इन दिनों राजधानी पुलिस हिस्ट्रीशीटर बदमाश और अन्य अपराधों में लिप्त बदमाशों का जुलूस निकाल रही है. इसी के चलते राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बदमाशों के जुलूस निकाले गए और परेड कराई गई. बता दें कि तलैया में भी इसी तरह का मामला सामने आया है. जहां बदमाशों की छटनी कर थाने में लाकर उनसे परेड करवाई गई. अब पुलिस निगरानीशुदा बदमाशों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. राजधानी में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के लिए ये कार्रवाई की जा रही है.

अनलॉक के बाद बढ़ा अपराधों का ग्राफ

लॉकडाउन खुलने के बाद राजधानी में अचानक अपराधों का ग्राफ बढ़ गया है. लूट, चोरी और हत्या जैसे अपराध राजधानी में बढ़े हैं. जिसके बाद पुलिस निगरानी बदमाशों पर कार्रवाई कर अन्य बदमाशों को चेतावनी दे रही है कि यदि वे किसी वारदात को अंजाम देते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी, वहीं सीएसपी शैलेंद्र चौहान ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए भी यह कार्रवाई की जा रही है, जिससे कि लोग बेझिझक त्यौहार को मनाएं. पुलिस अब अपराधियों को लेकर लगातार अलग-अलग माध्यमों से सक्रिय रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details