भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र बहुत छोटा रहा, 20 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर को खत्म होने वाले पांच दिवसीय सत्र में कुल 9 घंटे 52 मिनट तक सदन की कार्यवाही (Proceedings Details of winter session MP Assembly) चली. इसी सत्र में द्वितीय अनुपूरक बजट भी पारित किया गया, इसके अलावा सत्र में 1578 सूचनाएं प्राप्त हुई, जबकि 825 तारांकित प्रश्न और 753 अतारांकित प्रश्नों को सदन की कार्यवाही में शामिल करने का आग्रह किया गया था. 825 तारांकित प्रश्नों में से 794 प्रश्नों को सदन में पूछा गया, वहीं 753 अतारांकित प्रश्नों में 705 प्रश्नों को सदन ने कार्यवाही में शामिल किया था, लेकिन सिर्फ 13 प्रश्नों के ही उत्तर दिये गये.
आखिरी दिन लंच से पहले विधानसभा स्थगित
सदन की कार्यवाही के दौरान 36 स्थगन प्रस्ताव की सूचना मिली थी, जिसमें से सिर्फ एक ही स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा हुई. हालांकि, 24 स्थगन प्रस्ताव को सदन ने मंजूरी ही नहीं दी थी. वहीं ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की सूची में 488 बिंदु शामिल थे, जिसमें से 31 ध्यानाकर्षण पर सदन में चर्चा हुई. इस सत्र में 8 विधेयकों की सूची सदन को भेजी गई थी, जिसमें से 7 विधेयकों पर चर्चा हुई और पारित भी किए गए. एक शासकीय संकल्प की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसे चर्चा के बाद स्वीकृत कर लिया गया है. वहीं अशासकीय संकल्प की 13 सूचनाएं प्राप्त हुई थी, जिनमें से 4 को ग्राह्य कर लिया गया और 9 अग्राह्य रहे. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सत्र के आखिरी दिन भोजन अवकाश के पहले ही अनिश्चितकाल के लिए विधानसभा को स्थगित (MP Legislative Assembly adjourned indefinitely) कर दिया.