मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेशभर में परिवहन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी, सख्त हुआ प्रशासन - mp news

राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में अब परिवहन माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए हर जिले में उड़नदस्ते तैनात कर दिए गए हैं.

proceedings-continue-against-transport-mafia-across-the-state
परिवहन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी

By

Published : Jan 23, 2020, 12:15 PM IST

भोपाल। प्रदेशभर में सरकार भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा. राजस्व वसूली के लिए प्रदेशभर में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. परिवहन विभाग भी लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. आरटीओ अधिकारी संजय तिवारी ने बताया मार्च तक का टारगेट फिक्स किया गया है, जिसके चलते लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि राजस्व की वसूली भी होगी और मार्च तक हमारा टारगेट भी कंप्लीट हो जाएगा.

परिवहन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी

मध्यप्रदेश में भू-माफिया के बाद अब परिवहन माफिया के खिलाफ भी सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है. प्रदेशभर में परिवहन विभाग द्वारा अवैध बसों के संचालन पर कार्रवाई की जा रही है. आरटीओ अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि यात्री बसों का रूट परमिट लेने के बाद बस ऑपरेटरों से प्रति किलोमीटर प्रति सीट के हिसाब से टैक्स कलेक्शन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में परिवहन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उड़नदस्ते भी हर जिले में तैनात कर दिए गए हैं.

बता दें कि रूट परमिट लेकर मासिक टैक्स जमा नहीं करने वाले बड़े बकाएदारों पर परिवहन विभाग शिकंजा कस रहा है. संजय तिवारी ने बताया कि अब तक जिन डंपरों को पकड़ा गया है, उनमें खनन सामग्री भरी हुई थी, जिसकी जांच के लिए जिला प्रशासन को जानकारी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details