मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी स्कूलों ने कोरोना पर दी छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस, किया गया जागरूक - छात्रों को कोरोना पर क्लासेस

निजी स्कूलों का नया सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है, कोरोना वायरस के चलते बच्चों को घर में ही वीडियो कॉल के माध्यम से कक्षाएं दी जा रही हैं. छात्रों को जागरूक करने के लिए कोरोना वायरस की क्लास दी और वर्ल्ड हेल्थ डे के उपलक्ष में ड्राइंग कंपटीशन आयोजित किया. जिसमें छात्रों ने कोरोना वायरस से बचने के तरीकों को ड्राइंग के माध्यम से दर्शाया.

Private schools give students online classes on Coronavirus in Bhopal
निजी स्कूलों ने कोरोना पर दी छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस

By

Published : Apr 8, 2020, 4:46 PM IST

भोपाल।1 अप्रैल से निजी स्कूलों का नया सत्र शुरू हो चुका है. छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही हैं. जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होता, बच्चों को ऑनलाइन के माध्यम से ही क्लासेज दी जाएंगी. वहीं वर्ल्ड हेल्थ डे के उपलक्ष में ऑनलाइन के माध्यम से ही ड्राइंग कंपटीशन आयोजित किया गया. जिसमें छात्रों ने कोरोना वायरस के चित्र बनाए.

निजी स्कूलों ने ड्राइंग कंपटीशन भी ऑनलाइन ही कराया. जिसमें छात्रों को कोरोना वायरस टॉपिक दिया गया. इस कंपटीशन का उद्देश्य छात्रों को कोरोना के प्रति जागरूक कराना है.

निजी स्कूलों ने कोरोना पर दी छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस

ड्राइंग कंपटीशन में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के चित्र बनाएं, जिसमें कोरोना से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. इन चित्रों में छात्रों ने लगातार काम कर रहे डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों की मेहनत को भी दर्शाया, इसके साथ ही सफाई से रहने की अपील ड्राइंग के माध्यम से की.

कोरोना वायरस के चलते सीबीएसई और कई निजी स्कूल ऑनलाइन ही छात्रों को क्लासेस दे रहे हैं. सिलेबस समय पर कंप्लीट हो सके, इसको लेकर ऑनलाइन ही छात्रों को कक्षाएं दी जा रही हैं, वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए स्कूलों में कोरोना की कक्षाएं लगाई गई और छात्रों को कोरोना के बारे में अवगत कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details