भोपाल। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पांचवीं से आठवीं तक के स्कूल खोलने की मांग की है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के स्कूलों को खोलने की इजाजत मांगी है. अनुमति नहीं देने पर स्कूल एसोसिएशन ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है.
प्राइवेट स्कूल संचालकों की चेतावनी
मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से कक्षा नौवीं से 12वीं के स्कूल पूरी क्षमता के साथ खुल चुके हैं. 10वीं और 12वीं के लिए पूरी क्षमता से स्कूल खोले गए हैं. 9वीं और 11वीं के लिए अल्टरनेट डेज में कक्षाएं लगाई जा रही हैं . प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की चेतावनी के बाद सरकार ने 18 दिसंबर से स्कूल खोलने का फैसला लिया था. कक्षा पहली से आठवीं के स्कूल 31 मार्च तक बंद करने के आदेश भी स्कूल शिक्षा मंत्री ने पिछले सप्ताह दे दिए हैं. लेकिन अब प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने एक बार फिर सरकार को चेतावनी दी है, कि अगर कक्षा पांचवी से आठवीं के स्कूल नहीं खोले, तो प्राइवेट स्कूल के संचालक सड़कों पर उतर जाएंगे.
सब कुछ खुला, फिर स्कूलों पर ताला क्यों ?