भोपाल। लॉकडाउन के बीच भी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी भोपाल में लगातार निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर फीस को लेकर दबाव बनाने की शिकायतें मिल रही हैं.
निजी स्कूल कर रहे सरकार के आदेशों का उल्लंघन, फीस के लिए बना रहे दबाव - लॉकडाउन में कर रहे फीस की मांग
भोपाल में लगातार निजी स्कूलों की शिकायतें मिल रही हैं कि स्कूल अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बना रहे हैं. सागर पब्लिक स्कूल से कई बार यह शिकायत आ चुकी है .
भोपाल के सागर पब्लिक स्कूल से कई बार यह शिकायत आ चुकी है कि स्कूल द्वारा अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इसके बावजूद अब तक स्कूल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं अभिभावकों का कहना है कि सरकार द्वारा केवल ट्यूशन फीस लेने की बात कही गई है, लेकिन सागर पब्लिक स्कूल कंप्यूटर फीस, ट्यूशन फीस, स्कूल फीस, एडमिशन फीस और ऑनलाइन क्लासेस फीस सहित अन्य फीस की वसूली कर रहा है.
स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. जबकि सागर पब्लिक स्कूल की शिकायत 2 हफ्ते पहले से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विलंब है. वहीं बाल आयोग में भी स्कूलों की शिकायतों का अंबार लगा हुआ है. माता-पिता का कहना है की वे मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं और बाल आयोग में शिकायत कर चुके हैं. लेकिन फिर भी स्कूलों द्वारा हर दिन फीस के लिए मैसेज भेजा जाता है. उन्होंने कहा इतनी शिकायतों के बाद भी अगर सुनवाई नहीं होती है, तो मजबूरन उन्हें लॉकडाउन के बीच प्रदर्शन करने होगा.