भोपाल। प्रदेश भर के सभी निजी विद्यालय के शिक्षक गैर शैक्षणिक स्टाफ और प्रबंधकों ने आज महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर शिक्षा शिक्षक बचाओ सत्याग्रह और मूक विरोध प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने अपने हाथों में पोस्टर और तख्तियों के साथ अपनी बातें रखीं. कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 7 महीने से स्कूल बंद हैं. ऐसे में स्कूलों में फीस वसूली को लेकर लगातार प्रोटेस्ट किए जा रहे हैं. जिसके चलते अब निजी स्कूलों के संचालक भी आक्रोश में आ गए है. निजी स्कूलों के संचालकों का कहना है कि स्कूल छात्रों की फीस से चलता है. ऐसे में अभिभावकों को यह जवाब देना मुश्किल है कि स्कूल नहीं तो फीस कैसी.
निजी स्कूलों के संचालकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते मार्च महीने से स्कूल बंद है. ऐसे में शुरुआती तीन महीने तक स्कूल संचालकों ने अभिभावकों को राहत देते हुए किस्तों में फीस मांगी, जो अभिभावक फीस नहीं दे सकते उनको भी मौका दिया कि वह बाद में फीस दें, लेकिन अब अभिभावक इस जिद पर हैं कि जब स्कूल बंद हैं तो फीस किस बात की. ऐसे में अभिभावकों को समझाना मुश्किल है कि स्कूल अभिभावकों की दी हुई फीस से ही चलते हैं.