मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नहीं रुक रही निजी स्कूलों की मनमानी, शासन के आदेश के बाद भी वसूली जा रही फीस - निजी स्कूलों की मनमानी

लॉकडाउन में पहले भेल के दो स्कूलों पर कार्रवाई और अब राजधानी के नामी स्कूल संस्कार वैली और सागर पब्लिक स्कूल से फीस वसूलने के मामले सामने आए हैं. अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है.

Private School collecting fees even after orders from the government
शासन के आदेशों के बाद भी वसूली जा रही फीस

By

Published : May 9, 2020, 1:51 PM IST

Updated : May 10, 2020, 6:56 AM IST

भोपाल।देशभर में लॉकडाउन के बीच शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेस लगाई जा रही हैं. स्कूलों में नया सत्र ऑनलाइन के माध्यम से शुरू किया गया है. लेकिन इसी बीच निजी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं के बहाने फीस वसूली जा रही है. शासन के आदेशों के बाद भी राजधानी के कई निजी स्कूल लगातार फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं. ऐसे तमाम मामले राजधानी भोपाल से सामने आए हैं. ऐसा ही एक मामला सागर पब्लिक और संस्कार वैली स्कूल से फिर सामने आया जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों स्कूल से रिपोर्ट मांगी है.

शासन के आदेश के बाद भी निजी स्कूलों में वसूली जा रही फीस

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया की पहले ही शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को आदेश दिए गए हैं कि लॉकडाउन में अभिभावकों से फीस ना वसूली जाए. जिसके लिए अप्रैल माह में ही सभी निजी स्कूलों को निर्देश दे दिए गए थे. बावजूद इसके कई स्कूलों की शिकायतें लगातार आ रही हैं हाल ही में जवाहरलाल नेहरू स्कूल से भी शिकायत आई थी. जिसके बाद स्कूल को नोटिस दिया गया था, ऐसे ही 3 बड़े स्कूलों पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी है. वहीं अब संस्कार वैली और सागर पब्लिक स्कूल का मामला सामने आया है, जिसके चलते दोनों ही स्कूलों से रिपोर्ट मांगी गई है.

Last Updated : May 10, 2020, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details